BiharFoodsHEALTHLife StyleNational

दूषित भोजन और गंदगी के कारण दर्जनों प्रशिक्षु तबियत हुआ खराब

विक्रम एस.एस.मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रम। नालंदा जिला से बिक्रम डायट में आधारभूत अक्षर संख्या ज्ञान का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण लेने आए दर्जनों महिला एवं पुरुष शिक्षकों की अचानक तबियत बिगड़ जाने से अफरा तफरी मच गई।वहीं प्रशिक्षुओं ने प्रबंध समिति पर गंभीरता से पहल नहीं किए जाने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि बुधवार को दोपहर में फोन द्वारा राजगीर के प्रमोद कुमार द्वारा यह जानकारी दी गई कि उनकी पत्नी वंदना कुमारी सहित दर्जनों महिलाओं की डायट में तबियत बिगड़ गई है।

AB Niketan Banner

इस संबंध में डायट प्राचार्य नवल ठाकुर से पूछे जाने पर बताया गया कि दो चार की संख्या में लोग बीमार हुए हैं जिन्हें लूज मोशन और वायरल बुखार है।उन्होंने बताया कि होली के दिन भोजन में मांसाहारी भोजन एवं पुआ पूड़ी भी बना था।खान पान में गड़बड़ी से कुछ लोग बीमार हुए हैं।उनका इलाज कराया जा रहा है।प्राचार्य की सहमति से जब महिला छात्रावास के वार्ड में वंदना को देखा गया तो वह दर्द से चिल्ला रही थी।लोकल स्तर से उन्हें सलाइन चढ़ाया जा रहा था।इसी बीच हर कमरे में दो चार महिलाएं बीमार पड़ी थीं और इलाज की गुहार लगा रहीं थीं।


दर्जनों बीमार महिलाओं को इलाज की तत्काल जरूरत को समझते हुए पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह से बात की गई।उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है।तत्काल डॉक्टर की टीम को भेजा जा रहा है।मामले को गंभीरता से लेते हुए बिक्रम पीएचसी से जाँच टीम एम्बुलेंस के साथ डायट परिसर पहुँची।टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार,डॉ सरफराज,डॉ अमित कुमार,दिनेश कुमार,आशुतोष ने पहुँच कर बीमार प्रशिक्षुओं की जाँच शुरू की।

डॉक्टर ने बताया कि कुल 87 की संख्या में लोगों का इलाज किया गया।इनमें 11 लोगों को डॉक्टर की देख रेख में रखा गया है।इसमें कुछ लोगों को वायरल फीवर और कुछ लोगों को डिहाइड्रेशन है।सभी लोगों को तत्काल दवा मुहैया कराया गया है।

Advertisement


डायट के हर महिला वार्ड के प्रसाधन कक्ष में बदबू और गंदगी -महिला प्रशिक्षुओं ने बताया कि छात्रावास के प्रसाधन कक्ष में गंदगी का अंबार है।गंदगी के कारण भी बीमारी फैल सकती है।इस संबंध में प्राचार्य ने बताया कि सफाई कर्मी होली में छुट्टी पर चले गए हैं।एजेंसी द्वारा कर्मी काम करते है।गुरुवार को पूरी तरह से सफाई करा दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button