दूध के पैसे मांगने पर महिला होटल संचालिका पर गरम सब्जी फेंकी,
गले से मंगलसूत्र और ₹15,000 भी लूट लिया
अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। संपतचक मानपुर बैरिया में स्थित रंजीत होटल की संचालिका रसमणि देवी पर पड़ोस की अस्मिता देवी और उसके बेटों ने हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब रसमणि देवी ने अस्मिता देवी से दूध का 4200 सौ रुपए बकाया पैसा मांगा।

पैसे की मांग से बौखलाई अस्मिता देवी अपने दोनो बेटो पियुष और आयुष के साथ होटल पहुंची और गाली-गलौज करने लगी। विवाद बढ़ने पर उन्होंने होटल में रखी गरम सब्जी रसमणि देवी के शरीर पर फेंक दी। इससे वह बुरी तरह झुलस गई।

इसी दौरान हमलावरों ने रसमणि देवी के गले से सोने का मंगलसूत्र और गल्ले मे रखे15 हजार रुपए नकद भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर पीड़िता ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।