दुकान का शटर तोडकर गल्ले से चार लाख नगद समेत कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया
दानापुर से संजय कुमार की रिपोर्ट
दानापुर। सगुना मोड पुलिस चौकी से महज एक हजार गज की दूरी पर सोमवार को अहले सुबह बेखौफ चोरों ने शगुन मेडिकल हॉल व साडी दुकान का शटर तोडकर गल्ले से चार लाख नगद समेत कीमती सामान चोरों ने हाथ साफ कर दिया। हालाकि चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में चोरों का तस्वीर कैद हो गया है। इस संबंध में सगुनाा मोड रामानुज रसिडेंसी अपार्टमेंट निवासी व दुकानदार आकाश कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में आकाश ने बताया कि आईडीबीआई बैक के नीचे शगुन मेडिकल स्टाेर व साडी का दुकान एक साथ है।
उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब साढे दस बजे दुकान बंद कर अपने घर सगुना मोड चल गये थे। सोमवार को सुबह करीब साढे नौ बजे आया तो देखा कि दुकान के शटर टूटा हुआ है और दुकान के अंदर सारा सामान बिखरे पडे हुए है और दोनों दुकान के गल्ले भी टूटा हुआ था। वही गल्ले में रखे हुआ चार लाख नगद रूपये चोरों द्वारा चोरी की जा चुकी थी। वही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखा तो पांच की संख्या मे रहे चोर दुकान के अंदर घुसकर दोनों दुकान के गल्ले तोडकर चार लाख नगद रूपये चोरी कर ले गये है। सभी चोरो ने मुंह ढक हुए थे। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई है। आपको बता दे कि पिछले 3 दिसंबर को भी लखनी बिगहा महर्षि मेही नगर निवासी व सेवानिवृत्त रेल कर्मी चरित्र सिंह के घर के खिड़की का ग्रील तोडकर 55 हजार नगद समेत 60 लाख के कीमती जेवरात के चोरी के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। इस संबंध मे दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पहचान किया जा रहा है। जल्द ही चाेर गिरोह का सुराग लगाने का दावा किया है।