BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICSरोजगार

दीघा-मनेर तटबंध व स्लूईस गेटों का किया निरीक्षण

दानापुर से नीरज कि रिपोर्ट

दानापुर. एसडीओ दिव्या शक्ति ने शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के अभियंताओंं के साथ दीघा-मनेर तटबंध व स्लूईस गेटों का निरीक्षण किया गया है. एसडीओ ने बताया कि दीघा-मनेर तटबंध व स्लूईस गेटों सक्रिय स्थिति में पाये गये है।

उन्होंने बताया कि गंगा तट पर चल रहे कटाव निरोधक कार्य का भी निरीक्षण किया गया है.उन्होंने बताया कि दीघा-मनेर तटबंध पर अतिक्रमण को हटाने के लिए लेकर दानापुर व मनेर सीओ को सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ आपदा , आकस्मिकता , तटबंध में सीपेज, पाईपिंग रिसाव ,कटाव क्षरण व जानबुझकर क्षति पहुंचाये जाने आदि संबंधित कोई भी जानकारी स्थानीय प्रशासन को देने की अपील किया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button