दानापुर स्टेशन पर लगातार हो रही है विदेशी शराब बरामद
खगौल। शनिवार को दानापुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ बल ने चेकिंग के क्रम में पश्चिमी यार्ड में लावारिस अवस्था में रखा एक बैग बरामद किया जब आईपीएस पुलिस ने उसे बाग की तलाशी लिए तो उस बैग से 150 पीस किंगफिशर का बीयर बरामद हुआ। वही संबंध में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर नेहा गुप्ता ने बताया कि 75 लीटर बीयर बरामद हुआ है जिसे जीआरपी को सौंप दिया गया है।
दानापुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज के पास खड़ी गाड़ी संख्या 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस के अगला जनरल कोच के शौचालय के पास तीन बोरा एव एक पिट्ठू बैग जीआरपी पुलिस ने बरामद किया जब उस बोरा एवं बैग की तलाशी लि गई तो उस बोरा एवं बैग से टेट्रा पैक व्हिस्की 180 ml का कुल 531 पीस, कुल मात्रा मात्रा 95.580 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
वहीं शनिवार को ही दानापुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के क्रम में प्लेटफार्म नंबर 1 ए पर पूर्वी फुट ओवर ब्रिज के पास खड़ी गाड़ी संख्या 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में देखकर जब जीआरपी पुलिस ने उस व्यक्ति के बैग की छानबीन की तो उस व्यक्ति के बैग से अफसर चॉइस टेट्रा पैक व्हिस्की 180 ml का कुल 49 पीस एवं 6 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
गिरफ्तार व्यक्ति आलमगंज पटना का रहने वाला 40 वर्षीय राजु कुमार है। इस संबंध में दानापुर जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बतलाया कि शराब को जप्त कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजने के साथ-साथ पुलिस आगे भी कार्रवाई में जुट गई है।