दानापुर सिविल कोर्ट मे लगा राष्ट्रीय लोक अदालत
खगौल। शनिवार को दानापुर सिविल कोर्ट परिसर, मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।कोर्ट परिसर मे निष्पादन हेतु 08 बेंचो का गठन किया गया था।
जिसमे श्री संतोष कुमार पाण्डेय, विशेष न्यायाधीश उत्पाद, श्री भूपेन्द्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दानापुर, सुश्री क्षिप्रचला अंजलि, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, श्री रोशन कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, श्री आशुतोष रवि, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय, सुश्री प्रियंका कुमारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचम, श्री सुमित कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, तालुका विधिक सेवा समिति, दानापुर, डॉ. कंचन प्रभा, मुंसिफ एवं श्री विनीत कुमार साह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, दानापुर उपस्थित थे।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित कुल 179 मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें बेंच संख्या 01 एवं 02 में विद्युत चोरी के कुल 83 मामलो का निपटारा किया गया, जिसमें विद्युत विभाग द्वारा 6 लाख 78 हजार रूपये की समझौता राशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त बेंच द्वारा समझौता योग्य आपराधिक मामलों के 93 मामलों का निपटारा किया गया तथा माप-तोल के 03 मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें विभाग द्वारा 5 हजार 900 रूपये की समझौता राशि वसूल की गई।
बैंक ऋण के 332 मामलों का समझौता के आधार पर निपटारा किया गया, जिसमें कुल 1 करोड़ 71 लाख 78 हजार 176 रूपये समझौता राशि के रूप में वसूल किए गए। इसके अतिरिक्त बीएसएनएल के 10 मामलों का भी निपटारा किया गया, जिसमें कुल 8 हजार 535 रूपये की समझौता राशि वसूल की गई।