दानापुर शहर में चोरों के हौसले बुलंद
दानापुर से संजय कुमार की रिपोर्ट
दानापुर शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। चोर आए दिन नई-नई वारदातों को अंजाम दे रहे है। बढ़ती चोरी की वारदात के कारण आम लोगों में भय का माहौल कायम है। दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड टी प्वाइंट स्थित सूर्य सिंह विहार अपार्टमेंट ब्लॉक बी के फ्लैट संख्या 101 निवासी हदयेश दयुमणि के बंद फ्लैट का ताला तोडकर बेखौफ चोरों ने करीब डेढ लाख नगद व 23 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

हालांकि चोरों का सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गई। इस संबंध में हदयेश दयुमणि ने स्थानीय थाना मे लिखित शिकायत करते हुए बताया कि पिछले 23 नवंबर 24 को फ्लैट में ताला बंद कर अपनी मां की आंख बनाने के लिए बडे भाई रेलवे अधिकारी के पास पाठनकोट गये थे। वही पिछले 16 फरवरी को पडोसी ने फोन कर सूचना दिया कि फ्लैट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। साथ ही इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पर पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन किये थे।उन्होंने बताया कि जब मै पहुंचे तो देखे कि दरवाजा का ताला टूटे हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरे पडे हुए थे।

उन्होंने बताया कि चोरों ने आराम से सारे कमरे में रखे गोदरेज व आलमीरा को आराम से खंगाला दिया। चोरो गोदरेज व आलमीरा में रखे करीब डेढ लाख नगद , करीब 23 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये है। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो चोर घुसते हुए तस्वीर कैंद हो गया है। थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला की छानबीन किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पहचान कर गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी किया जा रहा है।