दानापुर विधायक ने किया आत्मसमर्पण रीतलाल यादव ने कहा किसी वक्त मेरी हो सकती है हत्या
दानापुर। गुरुवार कि सुबह दानापुर के आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर की कोर्ट मे अपने सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव एवं अन्य के साथ सरेंडर कर दिया।

रीतलाल ने सिलेंडर करने के बाद कहा कि कुछ अधिकारी द्वारा मेरे विरोधी को एक-47 उपलब्ध कराया गया और कहां की तुम रीतलाल को मार दो हम तुम पर कैसे नहीं होने देंगे यह बात जब मुझे मालूम हुआ तो मैंने अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बढ़ा लिया। रीतलाल यादव ने कहा कि मेरा हाउस चल रहा था इस दौरान मुझे गिरफ्तार करने की योजना बनने लगी। मेरे गांव में कुछ महीनो से 30,40 मोटरसाइकिल से एसटीएफ घूमा करता था। मेरा पूरा गांव दहस्त के माहौल में जी रहा था।

प्रशासन द्वारा एक बिल्डर के माध्यम से मुझ पर केस किया गया और बिल्डर को कहा गया तुम रीतलाल के पास जाओ हम लोग किडनैपिंग का केस बनाकर उसे गोली मार देंगे। और सभी को बता देंगे कि मैने रीतीलाल से बिल्डर को छुड़वा लिया। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि अब मैं जेल जा रहा हूं और जेल से कोर्ट आने के दरमियान मेरी हत्या करवा दी जाएगी ऐसा मुझे महसूस हो रहा है। अब मुझे मेरी जान को ज्यादा खतरा महसूस हो रहा है। यहां पर भी मेरी हत्या हो सकती है। जो बिल्डर मुझ पर कैस किया है वह खुद खराब आदमी है उन्होंने एक जमीन पर बिल्डिंग बनवाया और जमीन मालिक के 54 फ्लैट पर खुद ही कब्जा करके बैठा गया। जमीन मालिक और बिल्डर का जब मैं सच्चाई जानते हुए पंचायत किया तो उसके बाद से ही प्रशासन और बिल्डर मिलकर मेरे पीछे हाथ धोकर पर गया।

इस सारी रणनीति मेरे विरोधियों द्वारा रची जा रही है ताकि अगला चुनाव में रीतलाल या तो जेल में रहे या तो उसकी हत्या हो जाए। उन्होंने पुलिस द्वारा 11 अप्रैल को उनसे जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी के बारे कि बताया कि उसे दिन में इत्तेफाक अपने घर पर नही था। प्रशासन ने पूरा षड्यंत्र रचा और ज़ी न्यूज़ प्रशासन से मिलकर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश भी किया। ज़ी न्यूज मे बतलाया गया कि मेरे घर से एक-56 बरामद हुआ है जबकी यह पूरा झूठ है। यह सब मेरे खिलाफ षड्यंत्र था। रीतलाल ने बताया कि यही सच है कि मेरे वरोधी प्रशासन से मिलकर मेरी हत्या करवाना चाहते हैं।