BiharCrimePatna

दानापुर विधायक के भाई पिंकू यादव की मुसीबते बढ़ी

Patna.. 22 अगस्त को पटना एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर हुए जानलेवा हमले में दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव का मास्टमाइंड मे नाम आया है ।
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगों में फील्ड सिक्योरिटी ऑफिसर गुड्डू कुमार यादव एवं सिक्योरिटी गार्ड राजकुमार यादव है।
पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने बताया कि एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर प्रेमनाथ राय पर हमला दानापुर विधयक के भाई पिंकू यादव के इशारे पर ही किया गया था। जिसमें एम्स में काम करनेवाले सिक्योरिटी ऑफिसर और एक गार्ड भी शामिल था।

पुलिस ने बताया कि कोलकात्ता आरजी मेडिकल कॉलेज हादसे के बाद से सभी एम्स में सिक्योरिटी को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। जिसमें पटना एम्स की सिक्योरिटी में 25 % यानि लगभग 50-60 नए गार्डस की बहाली होनी है। गोलीबारी की पूरी घटना इन्हीं नियुक्ति से जुड़ी है।

रीतलाल यादव का भाई जबरन अपने आदमियों को गार्ड में बहाली कराना चाहता था। 35 अभ्यर्थियों से 60-60 हजार रू भी वसूले गए थे। वसूली गई रकम में आधी राशि पिंकू यादव को रखना था। बाकि का पचास फीसदी राशि में बंटवारा होता था। लेकिन एम्स चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के इनकार के बाद उसकी परेशानी बढ़ गई थी।


पटना पश्चिम के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए कहा कि शूटर्स मॉनिंग वाक के दौरान ही एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर हमला करने की फिराक में थे, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली।
पुलिस के अनुसार पिंकू यादव एम्स में गार्ड की नियुक्ति में अपने लोगों को रखना चाहता था। जिसके लिए उसने एम्स में फिल्ड सिक्योरिटी ऑफिसर का काम करनेवाले गुड्डू यादव, जो कि पिंकू यादव का रिश्तेदार बताया गया और सिक्योरिटी गार्ड राजकुमार यादव की मदद ली।

Advertisement

सभी ने चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर उनकी नियुक्ति के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। साथ ही गार्डों की एक लिस्ट भी उन्हें सौंप दी। लेकिन चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने उनकी लिस्ट को लेने से मना कर दिया। पुलिस ने बताया कि बीते 19 अगस्त को पिंकू यादव ने अपने फोन से एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर को अपना लिस्ट एप्रूव करने की धमकी दी थी। ऐसा नहीं होने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दिया था। धमकी के अगले दिन ही उन पर हमला कर दिया गया।
फिलहाल, पुलिस ने दो लोगों फिल्ड सिक्योरिटी ऑफिसर गुड्डू यादव और सिक्योरिटी गार्ड राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया है। जबकि पिंकू यादव अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पिंकू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिंकू यादव का फोन रिकार्डिंग भी किया गया है। जिसमें वो एम्स के अधिकारी जो वादी हैं, उनको धमकी दे रहा है। गिरफ्तारी के बाद आवाज का मिलान किया जायेगा। पुलिस के डर से आरोपी भाई फरार है। इस पूरे मामले में आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने शुक्रवार यानी 23 अगस्त को बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर मेरे भाई ने गोली चलाई है तो वह खुद पुलिस को लाकर दे देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button