दानापुर विधायक के भाई पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी के ऊपर गोली चलाने का लगा आरोप
खगौल। दानापुर विधायक के भाई पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी के ऊपर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध मे पटना पश्चिमी एसपी अभिनव धीमन ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जानकारी दिया कि गुरुवार को जब एम्स पटना के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपने कार्यालय जा रहे थे, तो खगौल थाना अंतर्गत एम्स दीघा फ्लाई ओवर ब्रिज के अंतिम छोर के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी आए और उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।
उस समय कार में उनके साथ ड्राइवर और गार्ड मौजूद थे। वे अपने कार्यालय जा रहे थे। इस संबंध में खगौल थाना में मामला भी दर्ज किया गया है। पटना पश्चिमी एसपी ने घटना के संबंध मे बताया कि मुख्य सुरक्षा अधिकारी टी एन राय ने बताया है कि करीब चार दिन पहले उनके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना परिचय दानापुर के वर्तमान विधायक के भाई पिंकू यादव के रूप में दिया और कहा कि हमारे कुछ लोगों को सुरक्षा गार्ड के रूप में भर्ती कर लो। हाल ही में मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है और इसी क्रम में एम्स में भी सुरक्षा गार्ड बढ़ाए जा रहे हैं। इस संदर्भ में पिंकू यादव ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी पर दबाव बना रहा था कि वह अपनी सुरक्षा बनाए रखे अन्यथा परिणाम बुरे होंगे। वादी ने कहा है कि यह बहाली सिक्यूरिटी सर्विसेज सोल्यूशन कंपनी, बरेली द्वारा की जा रही है तथा मुख्य सुरक्षा अधिकारी का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है, फिर भी मुख्य सुरक्षा अधिकारी पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा था। मुख्य सुरक्षा अधिकारी को संदेह है कि घटना उसी टेलीफोन से संबंधित है।वहीं इसी मामले में जब दानापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ वर्तमान विधायक दानापुर के आवास पर पहुंचे तथा उनके भाई पिंकू यादव के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि पिंकू यादव पटना से बाहर है। इस संबंध में पटना पश्चिमी एसपी ने बतलाया कि दानापुर विधायक के भाई पिंकू यादव को अति शीघ्र बुलाकर पूछताछ की जाएगी। यदि इस घटना में उसकी संलिप्तता सामने आती है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस गोलीबारी की घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है। कार्रवाई की उपलब्धि के बारे में शीघ्र ही जानकारी दी जाएगी।