दानापुर विधानसभाक्षेत्र के भाजपा नेता ने खगौल आकर यहां कि समस्याओ से हुए रूबरू
सुदीप सोनी कि रिपोर्ट
खगौल। गुरुवार कि देर शाम दानापुर विधानसभाक्षेत्र के भाजपा नेता धीरज कुमार यादव खगौल क्षेत्र मे अपने दल बल के भ्रमण करते नजर आए। धीरज कुमार ने खगौल क्षेत्र की जनता से उनकी समस्याओ को सुनकर भावुक हो गए।

धीरज यादव ने बताया कि वह दानापुर विधानसभा क्षेत्र मे 20 वर्षों से समाज को समर्पित होकर कार्य करते आ रहे है। किसी भी जनता की समस्या जब उनके कानों तक पहुंचता है तो वह अपना तन मन धन से उनके समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर हो जाते है। उन्होंने कहा कि जब वह खगौल क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे तो खगौल कि जनता के समस्याओं को सुनकर विचलित हो गए।

उन्होंने ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के बाद भी यहां कि हालत जस का तस है। खगौल कि जनता हर वर्ष गर्मी के मौसम मे पानी के लिए तरसती रहती है, जबकि विधायक को इतना फण्ड मिलता कि वह जनता के पानी कि समस्या हो या सड़कों पर बिजली कि समस्या हो या नली कि समस्या हो या कोई अन्य समस्या हो वह अपने फण्ड से या मौजूदा सरकार को जनता कि समस्या को बतलाकर उनकी समस्याओं को दूर कर सकते है।

पर पांच साल बीतने के बाद भी स्थानीए विधायक जनता कि सदस्याओं को नजर अंदाज कर अपने निजी जीवन मे मस्त रहते है। उन्होंने ने कहा कि खगौल मे नगर परिषद द्वारा पानी जनता के बीच के पास सही तरीके से नही पहुंच पाती है। कभी सप्लाई पानी का महीनो मोटर खराब रहता है तो कभी पानी का पाइप फटा रहता है जिसके कारण हर घर मे पानी नही पहुंच पाती है और अगर पानी पहुंचती भी है तो पाइप फट गए रहने के कारण नाली का हर घर तक पहुंचता जिसे लोग इस्तेमाल नही कर सकते है। खगौल के सड़कों पर जाम कि समस्या, फुटकर वक्रेता के लिए भेडिंग जोन की समस्या से आम जनता परेशान है।

वही खगौल मे जो पी एस सी सरकारी अस्पताल है उस अस्पताल मे भी डॉक्टर समय से नही आते है जिसके कारण खगौल कि जनता को स्वस्थ लाभ भी नही मिल पा रहा है। अगर स्थानीय विधायक इस तरह कि हर समस्याओ पर ध्यान देते तो आज यहां के नागरिक समस्याओं को लेकर परेशान नही होती। दानापुर विधानसभाक्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी धीरज कुमार यादव ने आगे कहा कि अगर दानापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता मुझे चुनती है तो मेरा पहला जनता की हर समस्याओं को दूर करके उन्हें संतुष्ट करना मेरा उद्देश्य होगा चाहे इसके लिए मुझे सरकार और सिस्टम से लड़ना पड़ेगा तो मैं लडूंगा।

इस मौके पर दानापुर वार्ड पार्षद 34के अनिल कुमार, वार्ड 12 के सुभाष कुमार, पंचायत समिति सदस्य बिजेंदर गोप, वार्ड संख्या 7 के आजाद कुमार, वार्ड संख्या 10 के रंजन जी, अजय कुमार,सन्नी कुमार, समाजसेवी चंदू प्रिंस सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।