दानापुर मे पूर्व सैनिक के घर हुई लाखो की चोरी
पैतृक गांव जाना एक पूर्व सैनिक को पड़ा मंहगा
दानापुर थाना क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने पैतृक गांव जाना एक पूर्व सैनिक को मंहगा पड़ गया। चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोड़कर कमरे को खंगाल दिया। चोरों ने पचास हजार नगद समेत करीब चालीस लाख का जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जहां दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर के रोड नंबर 9ए कि है।

इस संबंध मे पीड़ित पूर्व सैनिक राम प्रबोध सिंह ने घटना के संबंध मे दानापुर थाने मे गुहार लगाई है। इस संबंध में पीड़ित राम प्रमोद सिंह ने बताया कि 11 मई को सपरिवार अपने पैतृक गांव नालंदा के लेलुआडीह वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। 12 मई की शाम घर लौटे। घर लौटने के बाद मुख्य दरवाजे का ताला खोलने की कोशिश की तो पाया कि लॉक टूटा हुआ है। जिसके बाद दरवाजा खोलकर अंदर गए तो ग्राउंड फ्लोर का सभी कमरा जस का तस था। वही जैसे ही हमलोग पहले फ्लोर पर गए तो देखा कि ऊपर के फ्लोर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

अंदर जाकर देखा तो पाया कि प्रथम तल्ले पर जिस कमरे में ताला नहीं लगता हुआ था,उसको छोड़कर जिस दो कमरे में ताला लगा था। उस कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने पूरे कमरे को खंगाल दिया। कमरे में रखा पलंग, गोदरेज, आलमारी वगैरह में रखा सभी सामानों को तितर-बितर कर दिया। उन्होंने ने बताया कि चोरों ने पचास हजार नगद और गोदरेज में मेरी दो बहुओं के रखे करीब चालीस लाख का जेवरात पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया था। जिसके बाद मैने इस बात की जानकारी डायल 112 के टीम को दी। सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की मौके पर पहुंच छानबीन कर चली गई। इस मामले में गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। वही पुलिस इस संबंध मे छानबीन करने में जुट गई है।