BiharCrimeLife StyleNationalPatnaरोजगार

दानापुर में राहगीरों को लूटने वाले एक गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार 

अपराधियों से सोना खरीदने वाला सोनार भी गिरफ्तार

बिहटा में सोना चांदी की दुकान को लूटने वाला एवं दुकानदार को गोली मारने वाला गिरफ्तार

दानापुर की पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। दानापुर थाना ने 2 मार्च  को हुई एक लूट की घटना का खुलासा करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच के बाद मुख्य आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार किया। अमन के बयान के आधार पर अन्य अपराधियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार युवक दीपक कुमार, रंजीत कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार उर्फ कृष्णा कुमार, सोनार गोपाल कुमार, नितिन कुमार के साथ एक  नाबालिग आरोपी भी है। सारे गिरफ्तार आरोपी दानापुर, शाहपुर एवं बिहटा के रहनेवाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में लूट का सामान बरामद किया है, जिसमें 51 पीस सोने के गहने, दो देशी कट्टा एवं चार मोबाइल फोन भी शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधी पहले से भी कई गंभीर मामलों मे शामिल है। इन बदमाशों ने हत्या, लूटपाट छिनतई जैसी वारदातो को भी अंजाम दिया है।दानापुर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद है।इस संबंध मे दानापुर ए एसपी पी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गोपाल कुमार नाम के एक सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है जो लोगों से छीनी गई गहनो को खरीद करता था। वही गिरफ्तार अपराधी हत्या जैसे अपराधों को भी अंजाम दिया है। इसमें एक आपराधिक कृष्ण कुमार उर्फ राहुल कुमार जो पूर्व में बिता में एक सुंदर दुकान में लूटपाट करते हुए दुकानदार को गोली मार दी थी उसे भी गिरफ्तार किया गया है। भानु प्रताप ने आगे बतलाया कि अभी तक कूल आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें अधिकतर स्मैक का नशा पूरा करने के लिए अपाची या पल्सर गाड़ी से सुबह-सुबह महिलाओं के गले से सोने कब चैन छीना करते थे। फिलहाल पुलिस सभी अपराधी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button