दानापुर के वैश्य समुदाय के बैठक का हुआ आयोजन
दानापुर। मंगलवार को भट्ठी रोड स्थित पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार उर्फ मुटुर साव के आवास पर वैश्य समुदाय के बैठक का आयोजन भाजपा नेता गौरी शंकर प्रसाद के अध्यक्षता में की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पाटलिपुत्र की धरती पर मिशन सिंदूर ऑपरेशन की सफलता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के आगामन पर भव्य स्वागत किया जायेगा। बैठक में वैश्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि वैश्य समुदाय के नेताओं व कार्यकर्ताओं केवल पार्टी का झंडा ढोते रहेंगे। विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज से प्रत्याशी बनाने पर जोर दिया गया।

वैश्य नेता अखिलेश कुमार , अविनाश कुमार , सुरेंद्र चौरसिया, राहुल साव उर्फ रिंकी वालिया, बंटी गुप्ता , नंदू गुप्ता , आशा देवी व विजय भोटी समेत आदि ने कहा कि विधानसभा में वैश्य मतदाताओं का सबसे ज्यादा वोट होने के बाद भी वैश्य समाज के प्रत्याशी नही बनाया जाता है। जबकि वैश्य मतदाताओं के वोट निर्णयक होता है। इसके बाद भी वैश्य समाज को प्रत्याशी नही बनाया जाता है।

चुनाव में वैश्य समुदाय अपने प्रत्याशी के लिए तन मन धन लगा देते हैं। जिसको लेकर वैश्य समाज ने एकजुट होकर निर्णय लिया है कि वैश्य समुदाय को चुनाव में टिकट नही मिलता है तो निर्दलीय वैश्य समाज से प्रत्याशी खडा किया जायेगा।बैठक में क्षितिज गुप्ता उर्फ गुड्डु गुप्ता , टिंकू गुप्ता , राज कुमार रश्मि, गुंजन जयसवाल, दीपक शर्मा, सुमित वालिया, विकस केसरी,मुन्ना, शशि कुमार , अरविंद बिहारी , संदीप कुमार ,राज कुमार , गोपाल प्रसाद केसरी समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।