फुलवारी अनवार हत्याकांड पर बोले ए आई एम आई एम प्रदेश अध्यक्ष
किसी बेकसूर को न हो सज़ा, गुनहगारों पर हो कड़ी कार्रवाई, अख्तरूल इमान
मॉब लिंचिंग के मामलों पर भी चिंता जताई, बिहार में कानून व्यवस्था बनाने में नीतीश कुमार फेल : अख्तरूल इमान
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ, इमारत-ए-शरिया के नजदीक हुए अनवार हत्याकांड को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई है। ए आई एम आई एम प्रदेश अध्यक्ष सह आमौर विधायक जनाब अख्तरूल इमान ने इस हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में पटना पुलिस ने 24 से 36 घंटे के भीतर मुजरिम को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है।इसके लिए मैं पटना पुलिस को मुबारकबाद देता हूं। ए आई एम आई एम नेता से जुड़ी खबरों पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के किसी भी नेता की छवि बेदाग है, पुलिस जांच कर रही है और हमें जांच पर भरोसा है। जो लोग दोषी हैं उन्हें सज़ा मिले, लेकिन जो लोग निर्दोष हैं उन्हें क्लीन चिट दी जाए। पुलिस से हम यही उम्मीद करते हैं कि वह निष्पक्ष जांच कर बेकसूरों को इंसाफ दिलाए।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो भी लोग इस हत्याकांड में शामिल हैं, उन्हें जांच के बाद सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए. लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी बेकसूर को सज़ा न दी जाए. हमें उम्मीद है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करते हुए गुनहगारों को सज़ा दिलाएगी और बेगुनाहों को इंसाफ मिलेगा।

जनाब अख्तरूल इमान ने बिहार में बढ़ते मॉब लिंचिंग के मामलों पर भी चिंता जताई और कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बनाए रखना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिम्मेदारी है, जिसमें वो पूरी तरह विफल साबित हुए हैं. उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आम लोगों में कानून का डर कायम रहे।