दानापुर उपकारा मे एक विचारधीन कैदी ने लगाई फांसी
दानापुर बीते देर रात उपकारा में एक विचारधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक की पहचान शाहपुर के भागवतीपुर निवासी बिट्टू कुमार के रूप मे हुई है। बिट्टू चोरी के मामले में पिछले 14 अक्टूबर को उपकारा में आया था। जानकारी के मुताबिक उप’कारा मे मंगलवार की देर रात बिट्टू नाम का कैदी उपकारा के वार्ड न0 4 में था, उस वार्ड में मृतक के साथ 9 और कैदी भी थे। कैदी बिट्टू ने देर रात उसने लोहे के छड़ में गमछा से फांसी लगा ली थी। इस बाबत सूचना मिलते जेल प्रशासन के द्वारा आनन फानन मे मृतक कैदी को अनुमंडल अस्पताल ले जाया। जहा वहा के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। उपकारा अधीक्षक संजय गुप्ता ने बताया बिट्टू कुमार चोरी के मामले में 14 अक्टूबर को जेल आया था। इससे पहले भी वह चोरी मामले में जेल जा चुका था। मंगलवार की शाम सेल में जाने से पहले वह सभी से ठीक ठाक से बातचीत किया था। सब कुछ नोर्मल था। लेकिन मंगलवार की देर रात उसने लोहे के रड में गमछा से फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। इस मामले में दो सिपाही को भी निलंबति किया गया है। वही उपकारा उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया है।