दशहरा पूजा घूमने जा रहे है तो हो जाइए सावधान
पटना। अगर आप अपने बच्चे महिलाएं एवं अन्य लोगो के साथ दशहरा पूजा घूमने जा रहे है तो सावधान हो जाए। किसी वक्त कोई भी पॉकेट मार या चिंटू और आपका मोबाइल या पर्स लेकर भाग सकता है जिसका आपको भनक तक नहीं लगेगा। क्योंकि इन दोनों पटना शहर में बंगाल की खूबसूरत महिलाएं आपकी पॉकेट यहां से पलक झपकते आपका मोबाइल लेकर रखो चक्कर हो सकती है। दशहरा में पटना के सड़कों पर काफी भीड़ देखी जाती है, वहीं उन सड़कों पर खूबसूरत महिलाएं एवं स्मार्ट युवक पॉकेट मारी जैसे घटनाओ को अंजाम देने के लिए लापरवाह तरीके से घूम रहे हैं लोगो के पॉकेट मारने के इंतजार में टहल रहे है । ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र के राजधानी मार्केट में मार्केटिंग के दौरान दो युवती राजधानी मार्केट में मार्केटिंग करने पहुची थी। मार्केट में मौजूद बंगाल की दो महिला मौके का फायदा उठाकर मार्केटिंग करने आई महिला के बैग को काटकर मोबाइल लेकर भागने लगी। तभी पीड़ित महिला को एहसास हुआ तब अपने बैग कटा देखकर शोर मचाई और भीड़ ने दोनो चोर युवती को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिला को गिरफ्तार कर जब उसकी जांच पड़ताल की तो उसके पास से उसे पीड़ित महिला का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों युवती पूर्व में भी कोतवाली थाना से जेल जा चुकी है और यह दोनों महिला पुरुलिया बेस्ट बंगाल की रहने वाली है। दोनो गिरफ्तार आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। इन लोगों से यह पता लगाया जा रहा है कि यह लोग बिहार में कब से मोबाइल की चोरी कर रही है। और ग्रुप मे कितने महिलाएं है। आप सभी को बता दें कि इन दोनो दशहरा पूजा में अन्तराजिये गिरोह बिहार में पहुँचते है,और महिला चोर का ग्रुप भीड़ का फायदा उठाकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर बड़े आसानी से निकल भी जाते है।