पटना से अजीत यादव कि रिपोर्ट
पटना। मुजफ्फरपुर जिले के जगरनाथपुर गांव में 10 वर्षीय दलित नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की जघन्य घटना के खिलाफ भाकपा माले ने बुधवार को राज्यव्यापी आक्रोश मार्च निकाला।भाकपा माले ने पीड़िता के परिवार को न्याय, दोषियों को सख्त सजा तथा स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

पटना में यह मार्च जी.पी.ओ. गोलंबर से शुरू होकर पटना जंक्शन होते हुए बुद्धा स्मृति पार्क तक गया, जहां यह एक विरोध सभा में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ नारे लगाए, जैसे — “सरकार शर्म करो”, “स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दो”, “स्पीडी ट्रायल से अपराधी को सजा दो”।

मार्च का नेतृत्व भाकपा माले पटना महानगर सचिव अभ्युदय ने किया। इसमें आइसा, आरवाईए, एपवा समेत पार्टी के अन्य जनसंगठन शामिल हुए।इस विरोध मार्च में फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास, विधान परिषद सदस्य शशि यादव, भाकपा माले नेता के डी यादव, रणविजय, अनीता सिन्हा, शहजादे आलम, प्रीति, कमलेश, विनय, विभा गुप्ता, सरोज चौबे, जितेंद्र, नसरीन बानो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।