दलालों से रहे सावधान अपनी योग्यता से ही बन सकते हैं अग्नि वीर
दानापुर। गुरुवार को बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नए भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में भारतीय सेना में अग्नि वीर जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक), हवलदार पद के लिए अभ्यर्थी प्रथम दिन कड़ी सुरक्षा के बीच दौर लगाई।
बिहार व झारखंड के अभ्यर्थियो को करीब दो पंजीकरण कराया था, जिसमें से 178 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई गई। दौर में चयनित अभ्यर्थी लंबी कूद, बीम के साथ शारीरिक दक्षता को देखते हुए शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गई।
दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच की जायेगी। इसमेे अभी करीब 105 अभ्यर्थी को चयन किया गया है।
अग्नि वीर जूनियर कमीशन अधिकारी के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा था। सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि गुरूवार को अहले सुबह से अभ्यर्थियों को प्रवेश करना शुरू किया गया और मैदान तक जाने के लिए अभ्यर्थियों लंबी कतार पैदल गए।
जहां पर अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत कागजात का जांच किया गया। सुबह करीब पांच बजे से मैदान में अभ्यर्थियों का दौड पहुंच गया था।1600 मीटर दौर में कुछ अभ्यर्थियों निर्धारित लक्ष्य तक नही पहुंच सके और बाहर हो गए।
उन्होंने बताया कि बहाली प्रक्रिया स्वच्छ व पारदर्शी से करने के लिए सेना ने छह सैन्य अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया है। उनकी निगरानी मे ही बहाली की प्रक्रिया होगी। दूर मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो।
उन्होंने अभ्यर्थियों को समझाया कि दलालों से सावधान रहे, वह अपने योग्यता के अनुसार से ही अपनी पद को प्राप्त कर सकते है। अगर कोई अभ्यार्थी फर्जी दस्तावेज लेकर आता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।