BiharCrimeHEALTHLife Style

तेज रफ्तार ने ली दो मासूम की जान

पटना। एक तो ठंड का मौसम दूसरा विवाह का अवसर वही शादी विवाह को लेकर सड़कों पर काफी वाहन चल रही है। वहीं कुछ लोग रात या सुबह के समय जब अपने घर को लौटते हैं तो समय कोहरा भी होता है जो आने-जाने वाले वाहनों को वाहन चलाने में काफी और सुविधाएं पैदा करती है। जिससे लगातार दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी होती है।

ऐसा ही एक दुर्घटना बुधवार की पहले सुबह नेऊरा थाना क्षेत्र में नेऊरा गंज के पास बिहटा-खगौल एनएच 30 पर अहले सुबह करीब 4 बजे इनोवा कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर मे एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार लोग की जोरदार टक्कर हो गई। जहां दो की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके का फायदा उठाकर इनोवा कार सवार चालक फरार हो गया।

बताया जाता है कि पटना की ओर से इनोवा कार जिसका नंबर UP 81T0385 सरारी कि ओर से आ रही थी इधर बिहटा की ओर से यामाहा मोटर जिसका नंबर BR21K6917 आ रहा था। दोनों तरफ से तेज रफ्तार आ रही बहन में अचानक जोरदार टक्कर हो गया। इस टक्कर में मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई, दुसरा युवक की मौत अस्पताल जाने के दौरान हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है।

Advertisement

वहीं एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही नेऊरा थाना की पुलिस ने दोनों युवक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं फरार कार सवार के लिए जांच पड़ताल कर रही है।

इस मामले में नेऊरा थानाध्यक्ष अर्चना सिन्हा ने बताया कि करीब 4 बजे सुबह में पटना की ओर से जा रही इनोवा कार और बिहटा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल टक्कर में मोटरसाइकिल पर तीन सवार में दो युवक की मृत्यु हो गई है वहीं तीसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना में मृत युवक की पहचान खगौल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी विश्वबंधु के शशांक उर्फ सिद्दार्थ कुमार उम्र 25 वर्ष वहीं दूसरे युवक की पहचान मोहित राज, पिता भगवान उपाध्याय पीरो भोजपुर वहीं घायल युवक शिवम सिंह के रूप में हुई है।

इनके परिजनों ने बताया कि तीनों शादी समारोह में गए थे, जबकि इनोवा कार सवार फरार है पुलिस उसका पता लगा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button