तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद
दानापुर। तीन दिन से लापता युवक का सोमवार की देर रात रूपसपुर के सौभाग्य शर्मा पथ से शव बरामद किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया था।

मृतक का पहचान रूपसपुर थाने के रूपसपुर निवासी विनोद राम के 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। लापता राहुल के भाई मोनू कुमार ने मंगलवार को सुबह रूपसपुर थाना में लातपा होने का मामला दर्ज करने गये। जब राहुल को फोटो दिखाया तो पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात एक युवक का शव बरामद किया गया था। अस्पताल पोस्टामार्टम के लिए भेजा गया था।जब मृतक के परिजनों अस्पताल पहुचं तो देखा कि राहुल का शव था।

मोनू ने बताया कि तीन दिन पूर्व घर से झगडा कर निकाला था। परिजनों ने हत्या करने का आशंका जाहिर किया है। थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं जख्म का निशान नही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि पत्नी के साथ झगडा कर घर से निकाला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।मामले की छानबीन किया जा रहा है।