BiharCrimePatna

तीन थानों में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

परसा बाजार में दरियापुर में छात्रा के साथ बलात्कार का आरोपी राजू को भी भेजा गया जेल.

फुलवारीशरीफ. अजीत । गौरीचक, जानीपुर और परसाबाजार थानों की पुलिस ने गंभीर आपराधिक मामलों में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारियों की यह कार्रवाई विशेष न्यायालय एससी/एसटी एक्ट के निर्देश और लंबित मामलों के आधार पर की गई.

गौरीचक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और बीएनएस की गंभीर धाराओं में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने कुश पर गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में बब्लू केवट और मनोज केवट शामिल हैं, जिन पर दलित उत्पीड़न, मारपीट, धमकी समेत अन्य गंभीर आरोप हैं. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

इधर जानीपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार नें बताया की लंबित वारंट और गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जानीपुर थाना में दर्ज एक पुराने मामले में राजेश कुमार उर्फ कमलेश राय को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर साजिश, मारपीट और बलवा जैसे संगीन आरोप हैं.

Advertisement

वही परसाबाजार थाना क्षेत्र में एक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पकडे गए आरोपी राजू कुमार को पूछताछ के बाद न्यायालय भेजा गया जहां से कोर्ट के आदेश पर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया. आरोपी को दरियापुर चंदाचक से पकड़ा गया. मेनका रानी थाना अध्यक्ष परसा बाजार में बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे सीधे थाने लाया गया और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button