BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICS

डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद समाधि स्थल को विकसित कर मुख्यमंत्री ने निभाया अपना वादा

डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद समाधि स्थल को विकसित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निभाया अपना वादा – पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव.

फुलवारी शरीफ. डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सामाजिक संस्थान बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 में जो वादा किया था, उसे 2025 में पूरा कर दिया है. उन्होंने डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के समाधि स्थल को विकसित कर अपने संकल्प को साकार किया है, जिसके लिए बिहार की जनता और कायस्थ समाज उनके प्रति सदैव आभारी रहेगा.

पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद समाधि स्थल को राजघाट की तर्ज पर विकसित करने के लिए कायस्थ चित्रगुप्त सेना बिहार प्रदेश और डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सामाजिक संस्थान ने लंबे समय तक संघर्ष किया. इस दौरान सैकड़ों बार धरना-प्रदर्शन और दर्जनों बार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आग्रह किया गया. अंततः 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके विशेष अनुरोध पर इसे मूर्त रूप दिया।

उन्होंने कहा कि डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के विचार और आदर्श आज के समय में भी प्रासंगिक हैं. अगर देश के युवा उनके सिद्धांतों को अपनाएं तो भारत का भविष्य निश्चित ही उज्ज्वल होगा.

संस्था अध्यक्ष ने यह भी कहा कि संविधान निर्माण में डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की भूमिका ऐतिहासिक रही है, लेकिन उन्हें उतना सम्मान नहीं मिला जिसके वे वास्तविक रूप से हकदार थे. संविधान सभा के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने जिस संयम, विद्वता और समन्वय से कार्य किया, उसकी चर्चा आज भी अपेक्षित स्तर पर नहीं होती. उन्होंने मुख्यमंत्री से यह मांग भी रखी कि जब भी राज्य सरकार का कोई अतिथि पटना आए, तो उसे डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने की व्यवस्था की जाए, ताकि नई पीढ़ी भी देशरत्न की महानता से परिचित हो सके.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button