लापता अमन कुमार कई घंटे बाद सकुशल मिला
अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना क्षेत्र के लक्ष्मीचक गांव निवासी 15 वर्षीय अमन कुमार, जो सोमवार की दोपहर रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था, देर रात सकुशल घर लौट आया है. अमन के मिलने की खबर से परिजनों ने राहत की सांस ली है, हालांकि उसके लापता होने की वजह को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। अमन कुमार अपने पिता हरेंद्र राय के उनके चाय दुकान पर खाना पहुंचाने गया था। वहां से वह साइकिल से घर लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। काफी देर तक जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोज के दौरान अमन की साइकिल दुकान और घर के बीच सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली थी। जिससे परिजनो की चिंता और बढ़ गई थी।

परिजनों ने आशंका जताई थी कि अमन के साथ कोई अनहोनी हो सकती है. इसके बाद गौरीचक थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। स्थानीय वार्ड पार्षद ममता देवी के पति अनिल कुमार यादव ने कहा कि अमन को साजिश के तहत लापता किया गया था. उनका दावा है कि अमन को नौबतपुर थाना क्षेत्र के एक सुदूर गांव में कुछ अपराधियों ने हाथ-पैर बांधकर छोड़ दिया था. किसी तरह उसने खुद को छुड़ाया और मुख्य सड़क पर पहुंचा, जहां से वह भागते हुए घर लौटा।

हालांकि गौरीचक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस दिन अमन कुमार गायब हुआ था उसी दिन सोहगी मोड़ से एक लड़की भी गायब हुई थी दोनों ही अपने-अपने घर लौट आया है। अब दोनों साथ में लापता हुए थे कि दोनों का अलग-अलग मामला है इसकी भी जांच अभी चल रही है। हालांकि इस बारे में दोनों के परिजनों ने थाना में किसी भी तरह का मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. वह एक पुलिस ऑफिसर का कहना है कि लड़का अपनी मौसी के घर चला गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है.वहीं अमन के सकुशल लौट आने से उसके घरवालों में खुशी है, लेकिन अब भी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह लापता कैसे हुआ और किस उद्देश्य से गया था. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।