डेंगू से मौत के बाद आक्रोशित परिजन ने निजी नर्सिंग होम परिसर में किया हंगामा, तोडफोड, दो पुलिस जख्मी
दानापुर। दानापुर थाना क्षेत्र के बडी मछुआ टोली स्थित एक निजी नर्सिग होम में गुरूवार को देर शाम डेंगू मरीज की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नर्सिग होम में इलाज के दौरान ही एक मरीज की मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों के नर्सिग होम मे जमकर हंगामा करते हुए नर्सिंग होम में तोर फोर करना शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक इसी नर्सिंग होम मे हर्निया का इलाज करवाने आए एक महत्वपूर्ण एक व्यक्ति की मौत ऑपरेशन के बाद हो गई थी जहां उसे समय भी काफी हंगामा हुआ था। वहीं सूचना मिलने पर सिविल ड्रेस में पुलिस मौके पर पहुंची औऱ लोगों को शांत कराने चाहा तो आक्रोशित परिजनों ने सादे ड्रेस मे सिपाही राकेश कुमार सिंह व होम गार्ड शैलेश कुमार को पिटाई कर जख्मी कर दिया गया है। उसके बाद पुलिस बल पहुंचकर हंगामे कर लोगों को बल पूर्वक खदेड दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस संबंध में नर्सिग होम के डा जीएम मिश्रा ने स्थानीय थाना में मृतक मरीज के परिजनों पर हंगामा व तोडफोड करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया है।

आक्रोशित परिजनों ने नर्सिग होम परिसर में किया हंगामा व तोडफोड
पूरा मामला मछुआ टोली निजी नर्सिग होम का है। जहां गुरूवार को दोपहर में दियारा के नया पानापुर नवदियरी के निवासी जलांधर राय के 23वर्षीय पुत्र गोलू डेंगू रोग के इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।

जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया और शाम में ठीक हो गया था और बाद मे अचानक पेट में दर्द होने के बाद देर शाम उस युवक की मौत हो गया। मौत होने के बाद परिजनो ने निजी नर्सिंग होम जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया। तोड़फोड़ देख अस्पताल के सभी कर्मी फरार हो गए थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि नर्सिग होम के डाक्टर के लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है।
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला शांत करने के दौरान ने दो पुलिस जख्मी हो गए
घटना के सूचना पर सादे वेश में पुलिस हंगामा व तोडफोड कर रहे लोगों को समझने गये थे।

आक्रोशित परिजनों ने मौके पर सादे लिबास मे पहुंचे दो पुलिस को पिटाई कर जख्मी कर दिया। वही नर्सिग होम के डाक्टर ने लिखित शिकायत मे बताया कि मरीज के परिजनों ने इलाज करने के लिए कहने लगे तब जाकर इलाज किया था और मरीज गोलू ठीक हो गया था। बाद में मौत हो जाने के बाद परिजनों ने मुझे गाली गलौज व मारपीट करते हुए हंगामा व तोड़फोड़ करते काउंटर से लगभग 50हजार रुपए लेकर फरार हो गए। जो सीसीटीवी कैमरा में कैद है। वही हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया है. बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया।