डेंगू से बचाव को लेकर किया गया जागरूक
अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच के साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला में महेश चौधरी द्वारा लिखित एवं मिथिलेश कुमार पांडे निर्देशित नाटक डेंगू से बचाव की प्रस्तुति की गई।नाटक का शुरुआत सौरव राज के स्वरवद्ध गीत–मच्छर से टक्कर लेना है, मच्छरदानी में ही सोना है ,गंदा पानी हटाएंगे ,मच्छरों को हराएंगे डेंगू दूर भगाएंगे……. से की गई।

नाटक के माध्यम से यह दिखाया गया की बरसात के मौसम में मच्छर से होने वाली बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है. इसके लिए सवाल जवाब करके लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि घर और आसपास को सफाई करे।

बरसात में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए पूरे शरीर को ढक कर रखें। कलाकारो ने बीमारी के लक्षण-अचानक तेज सिर दर्द, तेज बुखार ,मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द ,आंखों के पीछे दर्द होना, जी -मिचलाना एवं उल्टी होने की जानकारी दी.इससे बचने के लिए कूलर ,पानी की टंकी, फूलदान इत्यादि को सप्ताह में खाली करें तथा धूप में सुखाकर प्रयोग करे। नाटक के कलाकारों में-महेश चौधरी, कामेश्वर प्रसाद, अंजनी कुमार वर्मा, करण कुमार, प्रमोद कुमार, देव दर्शन, अंशी, एवं सक्षम कुमार थे।