ट्रैक्टर जब्ती मामले में पुलिस के हाथ खाली
एक ही नंबर प्लेट लगे दो ट्रैक्टरों को शाहपुर पुलिस ने पकड़ा था
एक में रजिस्ट्रेशन नंबर हिन्दी में लिखा था तो दूसरे में अंग्रेजी में लिखा था
दानापुर। दानापुर मे एक ही नंबर प्लेट लगे दो ट्रैक्टरों को पकड़े जाने के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस उसके मालिक तक नहीं पहुंच सकी है। बताया जाता है कि बीते गुरुवार को शाहपुर पुलिस ने एक ही नंबर प्लेट लगे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा था। एक ट्रैक्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर हिन्दी में लिखा था तो वहीं दूसरे में अंग्रेजी में लिखा था। दोनों ट्रैक्टरों को शाहपुर थाना क्षेत्र में दाउदपुर स्थित देवी मंदिर के पास से पकड़ा गया था। जब ट्रैक्टर पर अंकित नंबर की परिवहन विभाग के एप्स से जांच की गई तो हिंदी में लिखा हुआ नंबर प्लेट फर्जी निकला। इसको लेकर थाने में एक मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई थी।
इस बीच पुलिस को ट्रैक्टर बरामद किए हुए तीन दिन हो गए, लेकिन पुलिस उसके मालिक तक अब तक नहीं पहुंच सकी है। दर्ज मामले में भी फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले और सही रजिस्ट्रेशन वाले ट्रैक्टर के मालिक के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त दोनों ट्रैक्टर दाउदपुर बागीचे के एक चर्चित व्यक्ति का है। बहुत दिनो से दोनो ट्रैक्टरों को चलाया जा रहा है, लेकिन पुलिस की कभी उस ओर नजर नहीं गई। ट्रैक्टर जप्त होने के बाद भी अभी तक उस ट्रैक्टर मालिक तक पुलिस नही पहुंच सकी है।
क्या बोली पुलिस—
इधर, शाहपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार यादव ने बताया कि दोनों ट्रैक्टरों के कागजात की जांच करने पर हिन्दी में लिखा नंबर प्लेट सही नहीं पाया गया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।