ट्रेन से बच्चों का दूध हुआ चोरी, दूध के साथ तीन चोर गिरफ़्तार
गिरफ़्तार खगौल। दानापुर रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे बोगी से बच्चों के चुराए गए दूध के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बच्चों के दूध चोर सरारी चौधरी टोला का रहने वाला विजय चौधरी का पुत्र अमरजीत चौधरी, मखदुमपुर सरारी का रहने वाला राजू साहू का पुत्र अमित कुमार एवं सत्तर सराय मनेर का रहने वाला स्वर्गीय लाल बाबू साहब का पुत्र अजय कुमार साव है।
मिली जानकारी के अनुसार कंकड़ियां यार्ड गुजरात से चलकर 17 मार्च को इ.सी. गुड्स स्पेशल ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन के पहले गोरगांवा स्थित यार्ड मे 22 घंटे के लिए रुकी हुई थी। इसी बीच अमरजीत चौधरी ने उस यार्ड में प्रवेश कर बोगी के अंदर रखें 33 बॉक्स बच्चों के पीने वाला अमूल्य का दूध चुरा लिया। जब ट्रेन फतुहा यार्ड मे पहुंची तो गिनती मे बच्चों को पीने वाला दूध मे से 33 पेटी गायब मिला।
जब इसकी खबर रेलवे प्रशासन को मिली तो दानापुर रेलवे के कमांडेंट प्रकाश कुमार पंडा के नेतृत्व में फतुहा के आरपीएफ निरीक्षक विनोद विश्वकर्मा, दानापुर सी ई बी पीके वर्णवाल, दानापुर आरपीएफ इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विमल कुमार, निरीक्षक ललन कुमार के साथ एक टीम का गठन किया गया।
वही टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 22 मार्च को सुबह 7 बजे से छापामारी करते हुए सबसे पहले अमरजीत चौधरी को दो कार्टून दूध के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अमरजीत के निशानदेही पर पुलिस ने मखदुमपुर से अमित कुमार को दो पेटी दूध के साथ गिरफ्तार किया।
जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो हतीयाकन्द सराय स्थित एक मार्केट से अजय कुमार को 27 पेटी चोरी हुई दूध के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में दानापुर आर पी एफ इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बताया कि इस चोरी हुई दूध की कीमत 1 लाख 90 हजार 2 सौ 24 रुपये बताया जा रहा है। इस चोरी मे शामिल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है। फिलहाल कुल 31 कार्टून दूध बरामद हो चुका है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।