National
ट्रेन के बोगी विदेशी शराब बरामद
खगौल। सोमवार को दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर वन ए के पूर्वी छोर के पास खड़ी गाड़ी संख्या 12295 डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस के अगले जनरल बोगी से लावारिस अवस्था में रखा एक पिंटू बैग और एक झोला जीआरपी पुलिस ने बरामद किया है। जब थाने लाकर उस बैग व झोला की तलाशी ली गई तो उसमे से 36 पीस टेट्रा पैक व 13 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। इस संबंध मे जीआरपी थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस शराब को जप्त कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।