BiharCrimeHEALTHLife StylePatnaTravel

टैंकर चालक की प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

परसा बाजार थाना क्षेत्र के इतवारपुर टांड पर मिला था अज्ञात युवक का शव….. छपरा निवासी तेल टैंकर सूरज कुमार के रूप में हुई उसकी पहचान

खेत में फेंका गया था सूरज का शव

प्रेमिका कि दूसरा प्रेमी सहित एक गिरफ्तार

अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के इतवारपुर टांड़ पर बीते गुरुवार को मिले अज्ञात युवक के शव की गुत्थी अब सुलझती नजर आ रही है. पुलिस ने मृतक की पहचान छपरा जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार (पिता मास्टर राय) के रूप में की है. सूरज एक तेल टैंकर का चालक था और पटना में रहकर काम करता था.मृतक सूरज कुमार अविवाहित था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी भी उठाता था. उसकी नृशंस हत्या से परिजन सदमे में हैं. सूरज कुमार की लाश खेत में संदिग्ध हालत में मिली थी. उसकी छाती पर चाकू से गोदने के गहरे निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ. शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने तस्वीर जारी कर आम लोगों से मदद मांगी थी।

Advertisement

जांच के क्रम में खुलासा हुआ कि सूरज सोशल मीडिया के जरिए पटना की एक युवती ‘गुड़िया’ के संपर्क में आया था. दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और सूरज अकसर गुड़िया से मिलने आता था. पुलिस के मुताबिक, गुड़िया का एक और प्रेमी विजय कुमार भी था, जो इतवारपुर का रहने वाला है. गुड़िया और विजय के संबंधों से सूरज अनभिज्ञ था

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गुड़िया, विजय कुमार और विजय का एक अन्य साथी अश्विनी कुमार (निवासी – गोपालपुर, संपतचक) ने मिलकर सूरज की हत्या की साजिश रची. तीनों ने पहले सूरज को विश्वास में लेकर बुलाया, फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाया और इतवारपुर ले जाकर चाकू से उसकी हत्या कर दी. शव को पहचान छुपाने के उद्देश्य से खेत में फेंक दिया गया।

एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए और मौके वारदात से डंप डाटा लिए जाने और वैज्ञानिक तरीके से हुए अनुसंधान के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. नुकीली चीज से हत्या किया गया उसे भी बरामद कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button