जे ई ई एडवांस्ड 2025 में रहमानी 30 की बड़ी सफलता, 35 छात्रों ने हासिल की कामयाबी
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले की जे ई ई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में रहमानी 30 के 35 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर संस्था को गौरवांवित किया है। इस वर्ष 178 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 107 मुख्य सूची में शामिल हुए और 35 ने आईआईटी में प्रवेश की पात्रता प्राप्त की.संस्था का सफलता प्रतिशत 32.7% रहा, जो राष्ट्रीय औसत 19.56% से कहीं अधिक है।

रहमानी 30 की यह उपलब्धि हज़रत मौलाना वली रहमानी साहब के सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टिकोण का परिणाम है। संस्था अब 6वीं और 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए “रहमानी 30 जूनियर ” कार्यक्रम के तहत भी प्रवेश शुरू कर रही है।

प्रवेश के लिए आवेदन 13 जून 2025 तक खुले हैं। रहमानी 30 के केंद्र अब पटना सहित देश के कई राज्यों व शहरों में संचालित हो रहे हैं, जहाँ एन आर आई छात्र भी प्रशिक्षण ले रहे है।