जेसीबी से हो रही अतिक्रमण वाले नाल आहार की उड़ाही
संपतचक नगर परिषद ने जलजमाव से राहत के लिए तेज़ किए प्रयास,
फुलवारी शरीफ. संपतचक नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में लगातार बारिश के कारण उत्पन्न जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने अभियान तेज़ कर दिया है. क्षेत्र के निचले इलाकों, खासकर अब्दुल्ला चक बैरिया और अन्य वार्डों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, जहां खेतों में बसे घर और बिना नाले वाले इलाकों में पानी घुस गया है। ऐसे हालात में नगर परिषद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीनों की सहायता से जल निकासी के रास्तों से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. परिषद का ध्यान खासतौर पर उन पुराने पोखरों, नालों और आहरों की सफाई पर है जहां पानी का बहाव बाधित हो रहा था। नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया, “जहां-जहां नाले पर अतिक्रमण है, वहां जेसीबी के माध्यम से कार्य कराते हुए पानी के बहाव को पुनर्स्थापित किया जा रहा है. हमारा लक्ष्य है कि लोगों को जल्द से जल्द जलजमाव से राहत मिले।

उन्होंने कहा कि परिषद की टीम दिन-रात काम कर रही है. जिन-जिन क्षेत्रों में पानी जमा है, वहां नालों और पोखरों की सफाई कर पानी की निकासी सुनिश्चित की जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी नगर परिषद के इस त्वरित प्रयास की सराहना की है. ग्रामीण सुधीर ने बताया कि पहले जहां पानी जमा था, अब वहां धीरे-धीरे राहत दिख रही है। नगर परिषद का दावा है कि जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए सभी 31 वार्डों में स्थिति का लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है और हर वार्ड में जेसीबी मशीनों की तैनाती कर दी गई है। नगर प्रशासन ने अपील की है कि लोग नालों में मिट्टी और कचरा न डालें ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने. परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण करने वालों पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।