जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने ऑडियो साक्ष्य और टूटा मोबाइल बरामद किया
फुलवारी शरीफ अजीत । थाना क्षेत्र के हारून नगर सेक्टर-1 निवासी मोहम्मद सरफराज आलम (पिता- स्व. अब्दुल मतीन काजमी) को मोबाइल पर जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकाश नगर इलाके से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी 19 वर्षीय कशफुल होदा है।

जांच में सामने आया कि आरोपी कशफुल होदाबिहटा सिमरा, दौलतपुर, थाना-बिहटा, जिला-पटना, निवासी वर्तमान पता- सैदाना मोहल्ला, प्रकाश नगर, रहमत कंपाउंड मे रह रहा था लगातार सरफराज को धमकी दे रहा था।
पीड़ित द्वारा थाना में दर्ज शिकायत के बाद मामले की जांच सहायक अवर निरीक्षक शाकिर हुसैन द्वारा की गई. पुलिस को आरोपी की आवाज वाला धमकी भरा ऑडियो साक्ष्य भी हाथ लगा. वही थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की, आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गया और मौके पर ही अपने दो स्क्रीन टच मोबाइल तोड़ दिए ताकि सबूत न मिल सके।

हालांकि, पुलिस ने दोनों मोबाइल के टूटे हुए हिस्से बरामद किए और कशफुल होदा को गिरफ्तार कर लिया. मामले में फुलवारी शरीफ थाना कांड संख्या 1170/25, दिनांक 19.07.25, भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।