BiharHEALTHLife StylePatnaPOLITICS

जानीपुर में बच्चों की हत्या पर मंत्री ने जताया शोक. पीड़ित परिवार से मिलकर दिया हरसंभव मदद का भरोसा

फुलवारी शरीफ. पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों दो मासूम बच्चों को जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हृदयविदारक घटना के बाद मंगलवार को पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया.

मंत्री के साथ भूसौला पंचायत के मुखिया मिंटू मुखिया, दानापुर प्रखंड अध्यक्ष मोहन शरण कानू, कानू विकास संघ के गंगा बाबू, मधेसिया वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार मुखिया, दरियापुर के इंद्रभूषण मुखिया, अवला पंचायत के रणधीर जी सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी मौजूद रहे।

मंत्री केदार गुप्ता ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय बताया. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत सहायता उपलब्ध कराई जाए.

स्थानीय लोगों ने भी मंत्री के समक्ष अपनी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को रखा. जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में लगातार गश्ती बढ़ाई जाए और इस मामले में त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए.

Advertisement

गौरतलब है कि इस जघन्य हत्या कांड में अब तक पुलिस ने कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और जांच तेजी से जारी है. जानीपुर की यह घटना पूरे जिले में शोक और आक्रोश का विषय बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button