चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार
दानापुर। गुरुवार को रूपसपुर पुलिस ने एक चोरी के मोटरसाइकिल के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर जलालपुर नहर, रूपसपुर का रहने वाला उपेन्द्र मांझी का पुत्र संतोष कुमार एवं विनोद रविदास का पुत्र अजीत कुमार है। इस संबंध में दानापुर एसपी भानु प्रताप सिंह ने बतलाया कि सूचना मिली कि रूपसपुर थाना कांड संख्या 811/24 धारा-303 व बीएनएस में नामजद व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जा रहा है। सुचना के मिलते ही रूपसपुर थाना के सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, फिरदोश आलम, रंजीत कुमार एवं संजय कुमार सिंह को रखते हुए एक टीम का गठन किया गया जहां दीघा नहर रोड स्थित पोद्दार टाइल्स के पास छापेमारी कर स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन संख्या BR01BD 6612 के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

मोटरसाइकिल की जब गहनता से जांच की गई तो पाया गया कि मोटरसाइकिल पर गलत नंबर प्लेट लगाकर प्रयोग किया जा रहा था। वाहन के इंजन एवं चेसिस नंबर की जांच की गई तो वाहन का वास्तविक नंबर BR24T 5732 पाया गया, जिसके मालिक रोहतास के डेहरी ऑन सोन के रहने वाले कुंदन प्रसाद गुप्ता का है। वहीं पुलिस गिरफ्तार दोनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।