“चुनाव जीतो – बूथ जीतो” की रणनीति के साथ पुनपुन में जदयू का जनसंपर्क अभियान तेज
फुलवारी शरीफ, अजीत । “नीतीश का काम – नीतीश का नाम” अभियान के तहत जनता दल यूनाइटेड ने आज पुनपुन प्रखंड के दर्जनों गांवों में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया. उड़ानटोला, मुस्तफापुर, छोटकी सपहुआँ, बड़की सपहुआँ, अबगिला, मोहनपुर, तेतरी महादलित टोला सहित कई गांवों में पार्टी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू एससी/एसटी प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी ने कहा कि बूथ मजबूत होगा तभी चुनावी जीत सुनिश्चित होगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि “चुनाव जीतो – बूथ जीतो” के मूलमंत्र को अपनाएं और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाएं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी “मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025” में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बीएलओ से संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि हर योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। अरुण मांझी ने नीतीश सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे महादलित विकास मिशन, छात्रवृत्ति योजना, जल-नल योजना, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार आदि की जानकारी लोगों को दी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें चिपुरा पंचायत के मुखिया सतीश सिंह, पूर्व मुखिया रंभु सिंह, भाजपा नेता अशोक सिंह, जदयू नेता सुमित कुशवाहा, छोटू सिंह, सुबोध सिंह, भवानी सिंह, बलिराम पासवान, विशुनदेव मांझी, जगेन्दर पासवान, बालम मांझी, रूपेश मांझी, बिजेंद्र मांझी, मानकी मांझी, सोनु मांझी, महेन्द्र राम, सीता देवी और राकेश कुमार सिंह शामिल थे. जनता की भी भारी भागीदारी देखी गई।