घाटों से दूर हुई गंगा
दानापुर एसडीओ व सीओ ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण
दानापुर। नगर के घाटों से दूर हुई गंगा छठ के दौरान व्रतियों की परेशानी बढ़ा सकती है। आधा दर्जन से ज्यादा घाटों पर गंगा के पानी की जगह नालों के गंदा पानी का सोता बह रहा है और चारों तरफ बालू का रेत है।
पीपापुल से लेकर नारियल घाट तक स्थित घाट किसी भी सूरत में व्रत करने के लायक नहीं है। गंगा तो तट से काफी दूर चली गई है। गंगा तट का पानी घाटों से दूर दियारा की ओर चला गया है, जहां जाने के लिए व्रतियों को गंदे पानी के नाले और बालू के रेत पर चल कर लंबी दूरी तय करनी होगी।
छठ व्रतियों को यह चिंता सताने लगी है कि गंगा की धारा के तटों से दूर हो जाने के कारण वे भगवान को अर्घ्य कैसे अर्पित करेंगी। ऐसे में छठ करने वाले व्रती अन्य घाटों पर जाने के लिए विवश हो गए हैं, जिसके चलते दूसरे घाटों पर व्रतियों की भीड़ काफी बढ़ जाने की संभावना है। व्रतियों की बड़ी संख्या पीपापुल और दियारा की तरफ भी जा सकती है। जिसमें सप्लाई डिपो घाट ,पीपा पुल घाट, सीढी घाट, झुनझुन घाट, इमलीतल घाट, भट्ठी घाट, गोला घाट,चौराधना घाट, गुरूद्वारा घाट, अवस्थी घाट, वनपर टोली व नारियल घाट से गंगा तट से काफी दूर गंगा का धारा चला गया है।
जिससे व्रतियों को गंगा नदी में अर्ध्य देने के लिए व्रत्रियों को डेढ से दो किमी दूर तक बालू के रेत पर पैदल चलना पडेगा। गंगा तट से दूर गंगा धारा को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन छठ की घाटों को अर्घ देने के लिए तैयार करने के लिए जुटे गये है। गंगा तट से लेकर गंगा नदी तक साफ-सफाई, रोशनी समेत अन्य व्यवस्थ करने में जुट गया है।
घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग करते हुए रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। बीएस कॉलेज घाट, चाई टोला घाट कुर्मियान घाट, राजपूतना घाट, नासरीगंज घाट व फक्कर महतो घाट समेत अन्य घाटों पर गंगा तट पर धारा बह रहा है। जिसको लेकर घाटों की साफ-सफाई किया जा रहा है। दानापुर नगर परिषद के ईओ जगन्नाथ यादव ने बताया कि परिघद क्षेत्र के गंगा तट से दूर गंगा के धारा बहने वाले घाटों पर विशेष व्यवस्था किया जायेगा। इसको लेकर एसडीओ समेत वरीय अधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है। ताकि व्रतियों गंगा नदी में अर्ध्य दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि परिषद क्षेत्र में रामजीचक से दाउदपुर तक 30 गंगा घाट पडता है। उन्होंने बताया कि गंगा घाटों की सफाई समेत अन्य कार्य विभागीय स्तर पर किया जायेगा।
महापर्व छठ व्रत को लेकर बुधवार को एसडीओ प्रदीप सिंह , सीओ अमृत राज बंधु व परिषद के ईओ जगन्नाथ यादव ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया।
ईओ जगन्नाथ यादव ने बताया कि एसडीओ ने नासरीगंज व फक्कर महतो घाटों का निरीक्षण किए है और गंगा नदी के गहरे पानी का भी जायजा लिया गया है, ताकि खतरनाक घाटों को चिह्निंत किया जा सकेगे।
एसडीओ ने ईओ को गंगा घाटों की युद्ध स्तर पर सफाई करने का निर्देश दिया है और घाटों को पर बैरेकेटिंग , चेनिंग रूम , वॉच टॉवर, रोशनी समेत अन्य व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया है.