गौरीचक में गरजे प्रशांत किशोर
बिहारी के वोट से गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं मोदी, बिहार के युवाओं को बना दिया मजदूर
लोगों ने नीतीश चाचा को बाय-बाय करने का दिया आश्वासन
फुलवारी शरीफ, अजीत । गया दौरे से लौटते वक्त जन सुराज पदयात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर का पटना के गौरीचक में सैकड़ों लोगों ने भव्य स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला।

प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी जी बिहार के लोगों से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं. बिहार के बच्चे मजबूर हैं कि वे गुजरात जाकर मजदूरी करें. उन्होंने जनता से सवाल किया कि जब वोट आप देते हैं, तो फैक्ट्री गुजरात में क्यों लगती है, बिहार में क्यों नहीं?

उन्होंने कहा कि अब बिहार के लोग नेताओं के चेहरे देखकर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य को देखकर वोट करें. अगली बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर नहीं, अपने बेटे-बेटियों की शिक्षा और रोजगार के लिए दीजिए।

सभा के दौरान जब प्रशांत किशोर ने लोगों से पूछा कि क्या वे फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, तो हजारों लोगों ने हाथ उठाकर कहा – इस बार नीतीश कुमार को बाय-बाय कर देना चाहिए. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर इस बार मोदी जी भी नीतीश चचा के लिए वोट मांगने आएं, तो भी उन्हें वोट नहीं देना चाहिए।

उन्होंने अंत में कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार में जनता का राज स्थापित हो. अब यहां का युवा मजदूर नहीं, मालिक बनेगा. जब वोट बिहार का है, तो फैक्ट्री भी बिहार में ही लगनी चाहिए.