BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaधार्मिक ज्ञान

गुरुपूर्णिमा पर्व पर प्रेमलोक मिशन स्कूल में भव्य गुरू पूजन कार्यक्रम संपन्न

देशभर से पहुंचे संत नागा बाबा के शिष्य.

फुलवारी शरीफ अजीत। पटना के संपतचक बैरिया स्थित माँ शारदा पूरम परिसर में संचालित प्रेमलोक मिशन स्कूल में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भव्य गुरू पर्व का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अगुवाई प्रेमलोक मिशन स्कूल के निदेशक एवं भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव प्रेम ने की. इस मौके पर देश के कोने-कोने से परमपूज्य संत नागा बाबा के शिष्यगण शामिल हुए।

गुरू चरण पूजन समारोह की भव्यता में चार चांद उस वक्त लग गए जब पद्मश्री से सम्मानित चिकित्सक डॉ. आर. एन. सिंह भी बाबा के पुराने शिष्य के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. गुरू पूजा विधिविधान से संपन्न हुई और श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से गुरु के चित्रों का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान 24 घंटे का अखंड मानस पाठ भी शुरू किया गया है जो श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बना रहा. संतों की उपस्थिति से वातावरण भक्तिमय हो गया. गुरु की महिमा, उनके समाज सेवा में योगदान और मार्गदर्शन पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला।

गुरू पूजन के उपरांत सभी अतिथियों को पारंपरिक व्यंजन का भोग परोसा गया. भोजन में पूरी, सब्जी, बूंदी, दही और आम जैसे स्वादिष्ट प्रसाद रखे गए. अतिथियों ने पंगत में बैठकर सादगीपूर्ण वातावरण में प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisement

इस अवसर पर प्रेमलोक मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं, स्थानीय ग्रामीणों और संतजनों की बड़ी उपस्थिति रही. सभी ने एक सुर में गुरु के उपदेशों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। गुरुपूर्णिमा के इस अवसर ने प्रेमलोक मिशन स्कूल को एक आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया, जहां श्रद्धा, सेवा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button