गुमशुदा महिलाओं की सकुशल बरामदगी और कई थानों का औचक निरीक्षण कर दिए कई निर्देश
सक्रिय हुए पटना के पुलिस अफसर,
अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सख्त आदेश के बाद राजधानी पटना के दोनों नगर पुलिस अधीक्षक—पूर्वी और पश्चिमी—ने अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तत्परता दिखानी शुरू कर दी है. वहीं फुलवारी शरीफ एसडीपीओ के नेतृत्व में एम्स के बाहर भूसौला दानापुर गोलंबर के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पटना पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न थानों की पुलिस ने विगत 24 घंटों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में गुमशुदा एवं अपहृत महिलाओं को तकनीकी अनुसंधान और मानवीय खुफिया सूचना के आधार पर सकुशल बरामद किया है.पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में अब त्वरित कार्रवाई ही प्राथमिकता है ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके।

इधर, नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पटना परिचय कुमार ने 22 जून को अपने अधीनस्थ थाना क्षेत्रों—पुनपुन, पिपरा, परसा बाजार और जक्कनपुर—का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, हाजत, मालखाना, शस्त्रागार और अन्य विभाग से जुड़े रजिस्टरों की बारीकी से जांच की गई।

परिचय कुमार ने लंबित कांडों के निष्पादन की समीक्षा की और थाना प्रभारियों को अनुसंधान में तेजी लाने तथा साक्ष्य संकलन को मजबूत करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता के साथ व्यवहार में संवेदनशीलता बरती जाए और प्राथमिकी दर्ज करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। थानों में महिलाओं से संबंधित मामलों के निष्पादन पर विशेष जोर देने को कहा गया है. साथ ही यह निर्देश दिया गया कि सभी पदाधिकारी हर शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें.