खुलने लगे पंडालों के पट, खगौल में मां दुर्गा के दर्शन को उमर रही लोगों की भीड़
खगौल में नवरात्र को लेकर हर ओर भक्ति का माहौल है शहर में बने एक से बढ़कर एक पंडालों में मां दुर्गा भक्तों को दर्शन देने लगी है। शुक्रवार को छोटी बदलपूरा (बौलीपर) पर स्थित 5 स्टार क्लब दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन हुआ यहां लोगों पूजा पंडालों एवं दुर्गा मां की मूर्ति की हर एक भक्त को अपनी और आकर्षित कर रही है।

फाइव स्टार क्लब छोटी बदलपुरा बौलीपर खगौल
दिन क्या रात में भी लोगों को हुजूम पंडाल की ओर खिंचा चला आ रहा है। इसके अलावा खगौल के प्रमुख दुर्गा पूजा समितियां यथा छोटी बदलपूरा (बौलीपर) ,लाल चौक, मोती चौक, भारत क्लब, लोको कॉलोनी, छोटी बदलपुरा जानकी मंदिर के दुर्गा पूजा पंडालो का पट सातवीं पूजा के दिन खुलेगा।

आजाद क्लब थाना रोड खगौल
वही 5 स्टार क्लब छोटी बदलपुरा (बौलीपर) के सचिव चंदू प्रिन्स ने बताया कि हर वर्ष यहां षष्ठी पूजा के दिन पट खोल दिया जाता है l लोक कला मंदिर छोटी बदलपुरा जानकी मंदिर के अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि खगौल में अद्भुत से अद्भुत प्रतिमा बैठाई जाती है।

दुर्गा एवं काली पूजा रेलवे हॉस्पिटल चौराहा
वही 5 स्टार क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा,कोषाध्यक्ष सूरज कुमार सिन्हा ,एवं व्यवस्थापक किशोर कुमार वर्मा ने बताया कि 5 स्टार क्लब की ओर से हर वर्ष अद्भुभूत प्रतिमा देखने को मिलती है। श्रद्धालुओं की मां दुर्गा के अलग-अलग अद्भुत रूप के दर्शन होते है।

काली पूजा मोती चौक खगौल
यहां पर साउथ इंडियन स्टाइल में बनी माता की मूर्ति के दर्शन को श्रद्धालु उमर पड़े देर रात तक पंडालो में भक्ति का माहौल रहा। खगौल में दुर्गा पूजा देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां दर्शन करने को आते है।