खलिहान में भीषण आग, धान-पुआल और ट्रैक्टर जलकर राख, लाखों का नुकसान.
फुलवारी शरीफ. फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आलमपुर-गोनपुरा पंचायत के लहियार चक इलाके में बुधवार की देर रात एक वार्ड सदस्य के खलिहान में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते खलिहान में रखे धान, पुआल और कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए.
आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के किसान और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इसी दौरान फुलवारी शरीफ थाना और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था.
घटना के संबंध में गोनपुरा वार्ड संख्या-8 के वार्ड सदस्य शंकर कुमार ने बताया कि रात करीब 12 बजे के बाद किसी व्यक्ति ने फोन कर उन्हें खलिहान में आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही वे परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आशंका जताई कि करीब एक माह पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति से हुए विवाद के कारण साजिश के तहत आग लगाई गई हो सकती है.
वार्ड सदस्य के अनुसार आग की इस घटना में पांच कट्ठा से अधिक धान, दस कट्ठा से अधिक पुआल, लगभग 50 पीस कृषि पाइप और खेत जोतने में इस्तेमाल होने वाला एक ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. इस अगलगी में तीन लाख रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
पीड़ित परिवार की ओर से वार्ड सदस्य के बड़े भाई बालानंद उर्फ नौमी कुमार ने फुलवारी शरीफ थाना में लिखित आवेदन दिया है.
इधर, इस मामले में फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है और पीड़ित पक्ष से आवेदन देने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आग कैसे लगी और इसके पीछे किसका हाथ है.



