खगौल मे 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
खगौल से संजय पाण्डेय कि रिपोर्ट
खगौल। बुधवार कि शाम खगौल थाना क्षेत्र के सगुना खगौल रोड स्थित मुस्तफापुर मोड़ के पास बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या करके सभी अपराधी फरार हो गये। मृतक की पहचान कोथवां में रहने वाले राकेश प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है।

वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मौके से बाइक एवं एक कट्टा भी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक खगौल रोड स्थित वाटर पार्क में काम करता था। वह बुधवार की शाम एक बाइक पर अपने दो दोस्तो के साथ घर जा रहा था। तभी बाइक का पीछा कर रहे एक बाइक पर तीन नकापोश अपराधियों ने आगे से जाकर बाइक रूकवाया। सभी में कुछ बातें होने लगी फिर आपस में अपराधी मृतक से उलझ पड़े व कट्टा निकाल गोली मार दी।

वहां मौजूद मृतक के साथियों ने एक कार के द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रौशन की मौत की खबर सुन मां सारिका देवी शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगी। मृतक की मां ने बताया कि विगत 28 जनवरी 2025 को मेरे पुत्र पर लखनीबिगहा में कुछ अपराधियों ने गोली मारी थी। बांह में गोली लगने से वह जख्मी हो गया था मगर बाल बाल उसकी जान बच गई थी। लेकिन बुधवार को वह वाटर पार्क में काम कर घर लौटा था दिन भर वह आराम किया था। शाम को किसी का फोन आया था। वह वाटर पार्क से बकाया रूपये मांगने के बात कह चला गया।

वही देर शाम खबर मिली कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने रौशन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सारी वारदार पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना स्थल से पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया है। अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।