BiharENTERTAINMENTHEALTHLife StyleNationalPatnaTravelधार्मिक ज्ञान

खगौल मे बड़े उत्साह के साथ निकाली गई खाटू श्याम निशान यात्रा 

खगौल। 8 मार्च यानी शनिवार को हाल के जयराम बाजार स्थित हनुमान मंदिर से श्री खाटू श्याम जी की निशान यात्रा निकाली गई। यह निशान यात्रा मोती चौक होते हुए जमालुद्दीन चक के रास्ते राम जानकी मंदिर में ध्वज आरोहण कर समाप्त कि गई। इस यात्रा मे खगौल के भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एक ओर जहां पुरुष वर्ग के लोग हाथ में खाटू श्याम का ध्वज लेकर आगे आगे चल रहे थे वही पीछे महिलाएं उनके गीतों पर नाचती नजर आ रही थी। इस यात्रा में लगभग हजारों महिलाओं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस निशान यात्रा में एक ओर जहां भक्तों के लिए पानी शरबत फलों की व्यवस्था की हुई थी वहीं दूसरी ओर सारे खाटू श्याम भक्त ध्वज लिए झुमके नजर आए। 

आपको बता दें कि खाटू श्याम जी, जिन्हें बाबा श्याम के नाम से भी जाना जाता है, एक लोकप्रिय हिंदू देवता है। खाटू श्याम महाभारत के वीर योद्धा बर्बरीक के अवतार माने जाते हैं। बर्बरीक भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र थे। वे एक महान योद्धा थे और उनके पास तीन अजेय बाण थे। महाभारत युद्ध के दौरान, भगवान कृष्ण ने बर्बरीक से उनकी वीरता और बलिदान से प्रसन्न होकर उन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया।

खाटू श्याम जी को हारे का सहारा माना जाता है। भक्त मानते हैं कि वे उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और उन्हें सभी परेशानियों से बचाते हैं। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर उनका सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। खाटू श्याम जी की पूजा मुख्य रूप से फाल्गुन महीने में होती है, जब यहां वार्षिक मेला लगता है। खाटू श्याम जी के प्रति लोगों में गहरी आस्था है, और यहां हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

खाटू श्याम जी के इस निशान यात्रा मे श्रवण अग्रवाल,भरत पोद्दार,रितेश कुमार उर्फ बिट्टू, अजय पलसानिया,आनंदी प्रसाद अग्रवाल,नेहा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राजकुमार, नवल पोद्दार, श्वेता अग्रवाल एवं अन्य भक्त शामिल थे ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button