BiharENTERTAINMENTLife StyleNationalPatnaPOLITICS

खगौल में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

 व्हीलचेयर पर बैठकर वोट देने पहुंचे 85 वर्षीय बुजुर्ग

खगौल। शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

भीषण गर्मी होने के बावजूद मतदाता अपना अधिकार का उपयोग करने के लिए चुनाव केंद्र तक पहुंच रहे थे। इस बार लोकसभा के चुनाव में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जहां एक और महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था वहीं पुरुष वर्ग में भी काफी उमंग देखा गया।

इधर 60 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता भी अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र में किसी तरह पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।

Advertisement

भीषण गर्मी होने के बावजूद खगौल के सैदपुर निवासी 85 वर्षीय रमेश नंदन सहाय ने अपनी पत्नी उर्मिला सहाय के साथ बड़े जोश के साथ व्हीलचेयर पर बैठकर वोट डालने जगत नारायण लाल कॉलेज पहुंच गए। वहीं अगर हम बात करें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए दिये गए सरकर द्वारा सुविधा की तो यह सुविधा धरातल पर नजर नहीं आया।

चुनाव के पूर्व दानापुर एसडीओ ने कहा था की 60 साल से ऊपर के लोग या दिव्यांग लोगों के लिए छोटी सी गाड़ी की व्यवस्था की गई है जिससे बड़े आसानी से वह लोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट दे सकते है।

परंतु खगौल में यह सुविधा नही होने के कारण मतदाताओं में काफी आक्रोश देखा गया।

खगौल निवासी प्रसून कुमार, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, उमाशंकर सिंह एवं अन्य लोगों की माने तो अगर कोई नेता जनता से कोई वादा करता है और वादा तोड़ देता है तो जनता का नेता से विश्वास उठ जाता है।

पर अगर वही वादा कोई सरकार अपनी जनता से करें और उसे पूरा ना करें तो जनता के मन में कितना आक्रोश होगा आप समझ सकते हैं। वही 85 वर्षीय रमेश नंदन सहाय की माने तो सरकार सुविधा दे या ना दे इसे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर मन में जज्बा हो तो अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए मतदान केंद्र तक लोग पहुंच जाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button