BiharNationalPatnaधार्मिक ज्ञान

खगौल के दस हजार भक्तों ने निकाली शिव की बारात

खगौल। बुधवार को महाशिवरात्रि पर सुबह से ही पूरा नगर सजा हुआ था। इस बार युवा जन कल्याण समिति बड़ी बदलपूरा, धर्म प्रेमी संघ राम लखन ठाकुरवारी लाल चौक एवं मां भगवती देवी स्थान बड़ी खगौल से श्री शिव कि बारात नगर भ्रमण के लिए निकाला गया था। शिव की बारात में पूरा नगर शिव में होकर शिव के जयकारे में झूम रहे थे।

वही खगौल के धर्म प्रेमी संघ, राम लखन लाल, ठाकुर बाड़ी मंदिर,लाल चौक की ओर से महाशिवरात्रि पर घोड़ा ऊंट और बैंड बाजा के साथ बारातियों में शामिल नाचते गाते भूत प्रेत बेताल के साथ अन्य मनमोहक दृश्य देखने को मिल रहा था। भगवान शिव की भव्य शोभा यात्रा खगौल की सड़को से जब गुजर रहा था उस जगह हर महादेव का उद्घोष के साथ नगर के सड़कों के दोनों किनारे जनसैलाब उमड़ पड़ा। जगह-जगह शिव भक्तों ने भगवान शिव की आरती उतारी और फूल बरसा का स्वागत किया। इस शोभायात्रा में ऊंट घोड़ा और बैंड बाजा के साथ भगवान शिव मां पार्वती श्री हनुमानजी, भगवान विष्णु, श्री गणेश के अलावा अन्य देवी देवताओं के भेष में झांकियां निकाली गई थी।

जहां भगवान शिव के बरात में छोटे-छोटे बच्चे भूत ऑर्गन नाचते हुए चल रहे थे। वही श्री शिव की पालकी को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया था , जिसे लोग कंधे पर उठाकर लगभग दस हजार कि संख्या मे चल रहे महिला एवं पुरुष नगर का भ्रमण करा रहे थे। महाशिवरात्रि के श्री शिव विवाह महोत्सव से पूर्व मरवा जलाभिषेक प्रसाद और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के करीब पांच से छह हजार से भी अधिक हजारों श्रद्धालु शामिल हुए थे। धर्म प्रेमी संघ राम लखन लाल ठाकुर बारी मंदिर लाल चौक, खगौल आयोजन समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ बिट्टू व्यवस्थापक चंदू प्रिन्स आदि ने बताया कि करीब 66 वर्षों से महाशिवरात्रि के इस भव्य शोभायात्रा का आयोजन तमाम खगौल नगर वासियों के सहयोग से हर साल होता रहा है।

शिव कि बारात मे खगौल की हजारों महिला एवं पुरुष बारात के साथ रहकर इस शोभा यात्रा कि शोभा को बढ़ाते हैं। रितेश कुमार ने आगे बतलाया कि शोभा यात्रा खगौल के राम लखन लाल ठाकुर बारी मंदिर लाल चौक पर पहुंच कर समाप्त होती है जहां भक्तों के लिए लड्डू बुंदिया मिठाई पुरी को प्रसाद के रुप मे दिया जाता है। एक ओर जहां पंडित जी पूरे विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर माता पार्वती एवं शिव का विवाह करवाते है वही दूसरी ओर महलाएं सोहर व गीत गाकर इस विवाह को संपूर्ण करती है।

Advertisement

इस आयोजन मे भूमिका निभाने वालों में धर्म प्रेमी संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ बिट्टू चंदू प्रिन्स ,पूर्व पार्षद देवेंद्र कुमार उर्फ घुट्टक, पूर्व वार्ड पार्षद भरत पोद्दार, राज नाथ राय,अजय कुमार यादव दीपक कुमार, विकास कुमार उर्फ जुड़वा राजू राज अभय कुमार यादव, अजय कुमार, शंकर कुमार, विकाश कुमार, जितेंद्र कुमार, गोपी कुमार, सुनील कुमार, रंजन कुमार, राजेश कुमार आदि ने अहम योगदान दिए l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button