BiharLife StyleNationalPatnaधार्मिक ज्ञान

खगौल ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज शांति के साथ अदा की गई

खगौल। खगौल की ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज़ बड़े ही अच्छे माहौल में अदा की गई। हजारों लोगों ने इस खास मौके पर अल्लाह के सामने सजदा किया और उसका शुक्र अदा किया।‌ नमाज की ईमामत और खुतबा हजरत मौलाना सैयद ओवैस अहमद फिरदौसी ने किया। अपने बयान में उन्होंने ईद-उल-फितर की अहमियत, सब्र और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रमज़ान के रोज़े हमें संयम और दया सिखाते हैं और ईद उसी की खुशी मनाने का दिन है।

इस मौके पर मौलाना ने पूरी दुनिया में अमन-शांति और समाज और देश की एकता के लिए दुआ कराई। उन्होंने लोगों से अपील की वे अपनी खुशियों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को भी शामिल करें।

ईदगाह में सुरक्षा के पक्के इंतजाम किए गए थे ताकि नमाजियों को कोई दिक्कत न हो। स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना काम किया। इसके लिए लोगों ने पुलिस प्रशासन को हार्दिक बधाई दी। खगौल नगर परिषद के अध्यक्ष श्री सुजीत कुमार की देखरेख में ईदगाह, कब्रिस्तान और दरगाह हज़रत पीर नसीर उद्दीन शाह की सफाई का अच्छा इंतजाम किया गया था।

इन जगहों को पूरी तरह से साफ और व्यवस्थित किया गया ताकि नमाजियों को कोई परेशानी न हो। लोगों ने इस अच्छी व्यवस्था की सराहना की और हार्दिक बधाई दी गयी। इस मौके पर मोहम्मद शमसुद्दीन उर्फ़ पिंटू, मोहम्मद शाहनवाज़ उर्फ़ रिंकू, कुमार अविनाश उर्फ़ पिंटू ने नमाज़ियों के लिए ठंडे पानी और कोल्ड‌ ड्रिंक की खास व्यवस्था की गई थी। जिसमें लोगों ने गर्मी में ठंडे पेय का आनंद लिया। जिसे सभी लोगों ने दोनों को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर जामा मस्जिद, छोटी खगौल और कब्रिस्तान खगौल की प्रबंधन समिति के सभी सदस्य भी सक्रिय रहे।

खासतौर पर मस्जिद कमिटी के सचिव शोएब कुरैशी, उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान सिद्दीकी, कब्रिस्तान कमिटी के सचिव मोहम्मद सज्जाद आलम उर्फ़ गुड्डू, मोहम्मद शम्सुद्दीन उर्फ़ पिंटू, मोहम्मद सुल्तान उर्फ़ विक्की, मुश्ताक कुरैशी और अन्य लोगों ने पूरी लगन से अपनी जिम्मेदारी निभाई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और आपस में गले मिले। बच्चे नए कपड़े पहनकर बहुत खुश नजर आए और ईदी लेने में व्यस्त रहे। यह ईद का मौका सिर्फ खुशी का नहीं था, बल्कि इसने समाज में एकता और भाईचारे की मिसाल भी पेश की।

Advertisement

इस अवसर खगौल थाना अध्यक्ष कुमार रौशन, एवं अपर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार,के साथ  ईदगाह कमिटी के सचिव मोहम्मद शहजाद आलम , पिंटू अविनाश, मोहम्मद शहजादा, मोहम्मद महफूज आलम, मोहम्मद सरफु, मोहम्मद लड्डन, वार्ड पार्षद राहुल,सूत्रधार के नवाब आलम, वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार सिंह, पिंटू कुमार, चंदू प्रिन्स , अजय कुमार यादव  सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button