दानापुर। शुक्रवार को दिन दहाडे दानापुर व्यवहार न्यायालय में बेऊर जेल से पेशी के लिए लाए गए एक कैदी की बेखौफ अपराधियों ने चार गोली मारकर हत्या कर द
मौके पर पुलिस ने आसपास के लोगो के सहयोग से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है।वही घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है। अचानक कोर्ट परिसर मे हुई इस गोलीबारी से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। मृतक कि पहचान बिहटा के सिकंदरपुर निवासी रजन सिंह के पुत्र छोटे सरकार उर्फ अभिषेक कुमार के रूप में किया गया है। बताया जाता है कि बिहटा कांड संख्या 454/19 के मामले में बेउर जेल से विचाराधीन कैदी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार को कोर्ट में अपर जिला सत्र न्यायाधीश तृतीय मनोज कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में पेशी के लिए शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे के आसपास कोर्ट हाजत से हवलदार भूरण झा व एक आर्म्स सिपाही के साथ पेशी के लिए लाया गया था।
छोटे सरकार जैसे ही कोर्ट हाजत से कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि पीछे दो अपराधियों ने कैदी छोटे सरकार को गोलीबारी करना शुरू कर दिया। अपराधियों ने पिस्टल से छोटे सरकार को चार गोली मारा था। गोली लगाते ही छोटे सरकार वही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा पड़ा। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते हैं तब तक छोटे सरकार दम तोड़ चुका था।
वही मौके पर हवलदार भूरण झा ने एक अपराधी को धडधबोच और दूसरे अपराधियों ने स्थानीय लोगों ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। अधिवक्ताओं ने बताया कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा का व्यवस्था भगवान भरोसे है। जिसके कारण अपराधियों ने दिन दहाडे कोर्ट परिसर में घुसकर कैदी को गोली मार कर हत्या कर दिया है। मौके पर मौजूद लोगो की माने तो घटना के वक्त चार अपराधियों थे जहां पुलिस ने दो अपराधी को धर दबोच वही दो अपराधी फरार होने में सफल रहा। बताया जाता है कि कुख्यात अपराधी छोटे सरकार उर्फ अभिषेक कुमार पर अरवल के विधायक के भाई की हत्या के आरोप में डेढ़ साल से बेउर जेल में बंद था।
छोटे सरकार पर राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों के कई थानों मे 16 मामले दर्ज है। पुलिस ने उसे 3 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर पटना के बेऊर जेल भेज दिया था। तब से छोटे सरकार बेउर जेल में बंद था। शुक्रवार को बेउर जेल से कैदी वाहन से दानापुर कोर्ट ले जाय गया था। वही शुक्रवार की दोपहर जैसे ही छोटे सरकार कोर्ट परिसर में पहुंचा.पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार एक कुख्यात अपराधी था. जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों मे हत्या के आठ, रंगदारी के दो ,आर्म्स एक्ट के तीन और अन्य तरह के दो मामले दर्ज है।
पांडव गिरोह के शूटर व बिहटा निवासी कुख्यात अभिषेक उर्फ छोटे सरकार की गो वह कई हत्याकांडों का आरोपित था। छोटे सरकार पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से पूर्व विधायक चितरंजन के भाई और चाचा की हत्या के आरोप में जेल बंद था। सूत्रों की माने तो हत्या का संदेह मनोज माणिक गिरोह पर है। मृतक की नौबतपुर के एक गिरोह से भी पुरानी अदावत थी।
बिहटा थाना, नौबतपुरमसौढ़ी व जहानाबाद थाना में हत्याकांड वह का आरोपी भी था।जिस तरह छोटे सरकार की कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या की गई ठीक इसी तरह बिहटा सिनेमा हॉल के मालिक निर्भय सिंह की हत्या मामले में सजायाफ्ता अमित कुमार की हत्या भी झारखंड के देवघर कोर्ट परिसर में की गई थी। घटना की सूचना पर जिला जज ,एसएसपी राजीव मिश्रा , सिटीएसपी पश्चिम राजेश कुमार , एसडीओ प्रदीप सिंह, एएसपी अभिनव धीमन , थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, खगौल थानाध्यक्ष फूलदेव समेत पुलिस बल मौजूद थे। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी मुजफ्फरपुर का है। हत्या के कारणों के बारे में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ किया जा रहा है। वही पुलिस कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही है।