कोढ़ा गैंग’ का पर्दाफाश, 20 से अधिक कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
अजीत यादव कि रिपोर्ट
पटना / कटिहार। कटिहार जिला के कोढ़ा थाना अंतर्गत न्यायटोला जुराबगंज वार्ड संख्या-01 से संचालित होने वाले कुख्यात ‘कोढ़ा गैंग’ के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के 20 से अधिक सक्रिय और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह चोरी, लूट, मोटरसाइकिल छिनतई, शराब कारोबार सहित कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। कोढ़ा थाना पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है।

अभियान की पूरी कहानी
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने न्यायटोला जुराबगंज वार्ड संख्या-01 को चारों ओर से घेरकर छापेमारी शुरू की। इसी दौरान कुछ अपराधी पुलिस पर पथराव करने लगे और जानलेवा हमला किया गया, जिसमें कई जवानों को चोटें आईं। बावजूद इसके पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए इलाके से 31 संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान महेश कुमार यादव, रौशन बंजारा और सोनू बंजारा के रूप में हुई। इनके विरुद्ध कोढ़ा थाना कांड संख्या-144/25 दर्ज किया गया है।
अपराधियों की फेहरिस्त और आपराधिक इतिहास
कोढ़ा थाना कांड संख्या-145/25 के तहत कुल 17 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें गणेश यादव, किशन यादव उर्फ कृष्णा, सागर यादव, निहाल यादव, रोहित यादव, मंटू यादव, कमलेश यादव, लल्लू यादव, और मुन्ना यादव सहित अन्य कुख्यात शामिल हैं। ये सभी न्यायटोला जुराबगंज वार्ड नंबर-01 के निवासी हैं और विभिन्न जिलों में इन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई पूर्व में जेल जा चुके हैं तथा इनके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट, बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम जैसी धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी भी अहम
गिरोह के पास से पुलिस ने 10 चोरी की मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल, नकद ₹41,400 सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्रियाँ बरामद की हैं। जिनमें से कुछ बाइकें और जेवरात की चोरी की पहले से एफआईआर दर्ज है।
पुलिस कप्तान ने दी जानकारी
कटिहार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि यह गिरोह वर्षों से इलाके में दहशत फैलाए हुए था। यह कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध और सूचना आधारित थी। गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची विभिन्न जिलों की पुलिस से साझा की जा रही है ताकि अन्य मामलों में इनकी संलिप्तता की जांच हो सके। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एस डी पी ओ सदर 2 धर्मेंद्र कुमार, कोढ़ा थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस ऑफिसर मौजूद रहे.