केन्द्रीय विद्यालय खगौल में शुरू हुआ राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर
खगौल। बुधवार को गाइड के प्रतिभागियों के लिए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय खगौल में राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय संगठन, पटना संभाग द्वारा करवाया जा रहा है। इस आयोजन में बिहार भर के केन्द्रीय विद्यालय के लगभग 160 गाइड ने भाग लिया। जहां केन्द्रीय विद्यालय संगठन पटना द्वारा परीक्षकों की नियुक्ति भी की गई है।
परीक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या एवं BS&G के प्रशिक्षको द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि सभी गाइड अपने आप में विशिष्ट है। उन्होंने गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्रों से अलग है और गाइड के जीवन की मूल प्रेरणा सेवा भाव होनी चाहिए इसलिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है।
प्राचार्या ने कहा कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम आपको अच्छा से अच्छा प्रशिक्षण दे सके ताकि आप भविष्य मे आने वाली प्रतियोगिताओ के साथ साथ अन्य बाधाओ का डट कर मुकाबला कर सके। मौके पर समारोह में केन्द्रीय विद्यालय खगौल के छात्रों ने अपने रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस पांच दिवसीय आयोजन का समापन 1 सितंबर को होगा।